बिहार में फरार चल रहे 100 अपराधियों की सूची तैयार, तीन दिन में करें सरेन्डर, नही तो एसपी बुलडोजर के साथ पहुंचेंगे उनके घर

जम्मू-कश्मीर ICC वर्ल्ड कप 2023 : श्रीलंका बोर्ड को किया सस्पेंड, बताई जा रही है

बिहार प्रशासन की बडी कार्यवाही फरार चल रहे टॉप 100 अपराधियों की लिस्ट बनाकर तैयार की गयी है और प्रशासन द्वारा दिये गये कड़े निर्देश तीन दिन में खुद को करें सरेन्दर नही तो उनकी सारी सम्पत्ति जब कर ली जायेगी

यह भी पढ़ें : किसानों का महाविरोध प्रदर्शन आज, हरियाणा के मुख्यमंत्री पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग।

बिहार के गोपालगंज में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही, बिहार में प्रशासन ने जिले के सभी थानों अपराधियों की लिस्ट मंगाई, जिसमें 100 अपराधियों की सूची बनकर तैयार हुयी है और सभी अपराधियों को कड़े निर्देश दिये गये हैं जो काफी दिनों से फरार चल रहे हैं पहले सभी अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया फिर उन्हें तीन दिन में सरेन्डर करने का आदेश दिया गया है सरेन्डर न करने पर उनकी सारी सम्पत्ति को जब्त कर लिया जायेगा आगामी लोकसभा के चुनाव से पहले पुलिस अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने का आदेश दिया है यह अभियान बीते दिन गुरूवार से शुरू किया गया है .यह अभियान में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात की मौजूदगी में किया जाएगा

सबसे पहले यह अभियान नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोहल्ले में पिछले छ: वर्षों से हत्या के आरोप में फरार चल रहे दोनों आरोपी नागेन्द्र कुमार और शम्भू प्रसाद पर कार्यवाही कीआईएस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात भी मौजूद रहें .आरोपियों के तीन मंजिला मकान की तलाशी ली गयी और उनकी सारी सम्पत्ति जब्त कर ली गयी है लेकिन अभी दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं

आरोपियों के सरेन्डर न करने पर क्या होगा पुलिस फोर्स का अगला कदम
सभी आरोपियों को चेतवानी दी गई है कि वो अपने आप को तीन दिन में सरेन्डर कर दे नही तो उनकी सारी संपति को जब्त कर लिया जायेगा.और इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात जी ने बताया कि बीते दिन उन्होने अपने पुलिस टीम के साथ जाकर नगर थाना क्षेत्र के जंगलिया मोहल्ले में दोनों आरोपियों की गिरिफ्तारी के लिये वहाँ पहुँचे और कार्यवाही की जहाँ छ: वर्षों से हत्या के आरोप में फरार चल रहे दोनों आरोपियों के घरों की तलाशी ली गयी और तलाशी दौरान उनकी सारी सम्पत्ति को अपने कब्जे में ले लिया गया है जानकरी के मुताबिक पता चला है कि दोनो आरोपी विदेश में छुपे बैठे हैं दोनों आरोपियों की गिरिफ्तारी के लिये प्रशासन विदेश की पुलिस से बात करेगी

आगामी लोकसभा के चुनाव से पहले तैयार की गई आरोपियों की लिस्ट
लोकसभा का चुनाव आने वाला है चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले भर से सभी आरोपियों की लिस्ट बनाकर तैयार की गयी है जो अभी फरार चल रहे हैं और उन्हे आदेश दिया गया है कि वो तीन दिन यानी 72 घंटों में सरेन्डर कर दे नही तो उनकी सारी सम्पत्ति को जब्त कर लिया जाएगा और साथ ही कडी कार्यवाही की जायेगी

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »