उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक दिल दहलाने वाला घटना सामने आई है जहां मंगलवार को नारायण साकार हरि भोले बाबा के सत्संग के दौरान अचानक भगदड़ मचने से अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। भगदड़ मचने से 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक़ हाथरस से 47 किमी दूर फुलरई गांव में नारायण साकार हरि भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। इसमें 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल होने के लिए आए थे। हादसे के बाद घायलों को टैंपो और बसों से हाथरस के अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी भी कई घायलों की हालत नाजुक है , इसलिए मृतकों को संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

वहीं घटना में कल शाम तक 27 लोगों की मौत हो चुकी थी। जिनके शव एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। जबकि मृतकों की संख्या 120 के पार पहुँची है। जिनके शवों को अलीगढ़ भेजा गया । बड़ी संख्या में लोग घायल हुए लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।
अस्पताल परिसर में दिखाई दे रहे से 100 से अधिक लोगों के शव

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में मंगलवार को बड़ी घटना घटित हो गयी। बताया जा रहा है की यहां भोले बाबा का सत्संग चल रहा था। सत्संग समाप्त होने के बाद जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो एक हिस्से से बाबा का काफिला निकालने के लिए रोका कि उसी दौरान लोगों में भगदड़ मच गयी। इस भगदड़ में महिलाएं और बच्चे बुरी तरह कुचल गए। वहीं घटना से मौके पर चीत्कार मच गयी।

हादसे पर राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने शोक जताया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कीउत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। मैं अपने परिवारजनों को खोने वाले लोगों के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
PM मोदी ने व्यक्त किया शोक
राहुल गांधी ने व्यक्त किया शोक
हेमंत सोरेन ने घटना पर व्यक्त किया शोक
मायावती ने X पर जाहिर किया दुख
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस से ट्वीट कर हादसे पर व्यक्त किया शोक
गृह मंत्री अमित शाह ने जताया दुख
भगदड़ मचने से 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है, कई हालत नाजुक है। घायलों को मेडिकल कॉलेज एटा में भर्ती कराया गया। वहीं सीएम योगी ने भी हादसे का संज्ञान लिया है।
एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की जिस वक्त भगदड़ हुई हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे में धार्मिक आयोजन के दौरान भगदड़ हुई। बताया जा रहा है की हादसे में मृतकों में महिलाओं की संख्या ज्यादा है । आगे की जांच की चल रही है। इन शवों की शिनाख्त की गयी।
एटा मेडिकल कॉलेज लाए गए घायल
हाथरस में भोले बाबा के सत्संग के दौरान भगदड़ के दौरान सैकड़ों की संख्यां में घायल हुए लोगों को उपचार हेतु एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। एटा मुख्य चिकित्सा अधिकारी उमेश त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी, कोतवाली नगर अरुण पवार सहित तमाम पुलिस प्रशासन के अधिकारी मेडिकल कॉलेज में मौके पर मौजूद रहे.
हाथरस के DM आशीष कुमार ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया
CM योगी ने मृतक के परिजनो को मुआवजा देने का किया एलान
उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को CM योगी ने 2-2 लाख रुपये का मुआवजा देने का किया एलान किया है और वही घटना में घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
Trending Videos you must watch it