ग्रेटर नोएडा से हाल ही में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.जहां एक 14 वर्ष की युवती घर से बिना बताए गायब हो गयी जानकारी से पता चला है कि युवती घर से लाखों रुपये के गहने और नगदी लेकर लापता हो गयी है. घटना से परिवार में सनसनी फैल गई है.मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें : भारत में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान,102 सीटों पर मतदान जारी।
ग्रेटर नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के एक गांव से चौंकानेवाला मामला सामने आया है। जहां एक 14 वर्ष की युवती बिना बताए घर से लापता हो गयी. अचंभे की बात यह है कि युवती घर से लाखों रुपये के गहने और नगदी लेकर लापता हो गयी है. । घटना से परिवार में सनसनी फैल गई है .मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी.परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
थाना दादरी प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला ने बुधवार रात करीब 10 बजे थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की उसकी 14 वर्षीय बेटी मंगलवार यानी 16 अप्रैल से गायब है। जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला कस्बा दादरी की रहने वाली है.
और उसने अपनी तहरीर में यह भी बताया कि उसकी बेटी घर से 53 हजार रुपये नकद, पांच सोने की अंगूठियां, दो जोड़ी सोने के झुमके, सोने के कुंडल, 500 ग्राम चांदी की पेटी और पायल, एक सोने की चेन और चार सोने की चूड़ियां लेकर लापता हो गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
पीड़िता ने पुलिस को शिकायत देते हुए कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि कोई मेरी बेटी को बहलाकर-फुसलाकर किडनैप करके ले गया है। महिला ने कहा कि वह बहुत व्याकुल है क्योंकि उसकी बेटी और घर की कीमती संपत्ति दोनों ही लापता है । थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने लापता युवती की तलाश करने के लिए पुलिस कई टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द से जल्द आपकी बेटी आपके पास होगी.।
Trending Videos you must watch it