UP: आंगन में सो रही 18 वर्षीय युवती आधी रात को हुई लापता, चारपाई पर पड़ा हुआ मिला खून…दहशत में परिवार। 

आंगन में सो रही 18 वर्षीय युवती आधी रात को हुई लापता,

मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां घर के आंगन में सो रही 18 वर्षीय युवती आधी रात को गायब हो गई। जब युवती के भाई की नींद खुली तो देखा की चारपाई खाली पडी हुई थी। और वहीं चारपाई के आसपास खून बिखरा हुआ था. खून देखकर भाई की चीख निकल गई। चीख सुनाई देने पर परिजनों के साथ गांव के लोग भी   मौके पर आ गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मांमले की जांच में जुट गयी है। 

यह भी पढ़ें : राशिफल 22 मई 2024: आज दिन बुधवार, बन रहा है बुध और चंद्रमा का समसप्तक योग, मिलेगी सफलता।

जानकारी के मुताबिक़ यह घटना मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के गांव जमलापुर की है. जहां मंगलवार की देर रात एक युवती रहस्यमयी ढंग से लापता हो गई। चारपाई और आसपास खून पड़ा हुआ था। घटना के समय पिता खेत पर गए थे। वहीं भाई पास ही दूसरे कमरे में सो रहा था। देर रात भाई के जागने पर पता चला है कि युवती लापता है. भाई के देर रात जागने के बाद ही घटना की जानकारी हो सकी। पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाकर युवती की तलाश कर रही है।

कुरावली थाना क्षेत्र के गांव जमलापुर के रहने वाले युवती के पिता मंगली प्रसाद मंगलवार की शाम को घर पर 18 वर्षीय पुत्री निशा और 14 वर्षीय पुत्र शिवम को छोड़कर खेत पर चले गए थे। रात के समय शिवम कमरे में सोने के लिए चला गया। निशा आंगन में चारपाई डाल कर सो गयी ।

देर रात करीब 11 बजे जब शिवम की नींद खुली तो वह पानी पीने के लिए बाहर आया तो देखा कि चारपाई खाली पड़ी हुई है. जब उसने पास जाकर देखा कि चारपाई के आसपास खून पड़ा हुआ है। खून को देख शिवम के होश उड़ गए और वह जोर से चीखा। 

चीख सुनाई देने पर कुछ ही देर में परिवार वाले व गांव के लोग जमा हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी जुटाई। खोजी कुत्तों ने भी घटनास्थल पर सुरागकशी की। पुलिस रहस्मयी ढंग से लापता हुई युवती की तलाश में जुट गयी है।

 trending video you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »