मथुरा : कान्हा की नगरी मथुरा में 5500 साल पुराना मामा कंस टीले का होगा पुनर्निर्माण।

कान्हा की नगरी मथुरा

कान्हा की नगरी मथुरा में भगवान श्री कृष्ण के मामा कंस किले का पुनर्निर्माण कराया जायेगा इस टीले के कायाकल्प में लागत राशि लगभग 6 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे और इसे पर्यटन केंद्र बनाया जाएगा फिर से सभी भक्तजन भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का आनंद ले पायेंगे भक्तजन लाइट एन्ड साउंड शो के जरिये श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को फिर से देख पायेंगे

यह भी पढ़ें :  एक व्यक्ति के घर से बरामद हुई 25 इंसानी खोपडियां और सैकड़ों की संख्या में हड्डियां

कान्हा की नगरी मथुरा में 5500 साल पुराना मामा कंस का महल यमुना किनारे उत्तरी दिशा में बना हुआ है जिसमें कान्हा की बाल लीलाओं की याद आज भी जीवित हैं और इस टीले में श्री कृष्ण की यादें सजी हुई हैं, आने वाले समय में सभी भक्तजन भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का आनंद ले पाएंगे और मामा कंस के टीले में लाइट एन्ड साउंड शो लगाये जाएंग और सभी भक्तजन लाइट एन्ड साउंड शो के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं आनंद प्राप्त कर सकेंगे।

इस टीले के कायाकल्प में लागत राशि लगभग 6 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे और कंस किले को पर्यटन केंद्र की पहचान दी जायेगी मामा कंस टीले के कायाकल्प के लिये और भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को लाइट एन्ड साउंड शो के माध्यम से दिखाने के लिए शासन ने ब्रज तीर्थ विकास परिषद को मंजूरी दे दी है इस पर जेपी पांडे ने बताया कि कंस टीले पर लाइट एन्ड साउंड शो की योजना को शासन द्वारा मंजूरी मिल गयी है जेपी पांडे जोकि ब्रज तीर्थ विकास परिषद के डिप्टी CEO हैं और उन्होने यह भी कहा कि मथुरा व्रंदावन विकास प्राधिकरण कार्यदायी संस्था के माध्यम से इसे पूरा किया जाएगा।

जानिये मथुरा में भी उमडेगी पर्यटकों की भीड़
मथुरा में देश विदेश से आने वाले पर्यटक भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि, द्वारिकाधीश मंदिर व यमुना जी के दर्शन करने के लिए ही आते हैं लेकिन वाकी के धार्मिक स्थलों के अपेक्षा मथुरा अभी भी पीछे है जिससे मथुरा के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है वही ब्रज के अन्य धार्मिक स्थलों पर पर्यटक अधिक संख्या में आते हैं जैसे नंदगांव, बरसाना, गोवर्धन और व्रंदावन जैसे तीर्थ स्थलों पर अधिक संख्या में भक्जन दर्शन करने के लिए पहुँचते हैं मामा कंस के किले में लाइट एन्ड साउंड शो के जरिये आने वाले समय में दिखाई जाने वाली भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के कारण मथुरा में पर्यटकों की संख्या बड़ सकती है।

कंस किले के कायकल्प के लिए लागत राशि
कान्हा की नगरी मथुरा में 5500 साल पुराना मामा कंस के महल के कायकल्प के लिए लगभग 6 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे मामा कंस के टीले में लाइट एन्ड साउंड शो लगाये जाएंग और सभी भक्तजन लाइट एन्ड साउंड शो के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का आनंद प्राप्त कर सकेंगे क्योंकि प्राचीन युग के कंस महल की हालत बेकार हो गयी है उसका रख-रखाव नही किया गया है इसलिए शासन द्वारा ब्रज तीर्थ विकास परिषद को इसके कायकल्प की स्वीकृति दे दी गयी है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »