ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिसरख थाना क्षेत्र से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. जहां चिपियाना चौकी में पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई. युवक के परिजनों ने चिपियाना पुलिस चौकी में तैनात पुलिसवालों पर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है. इस चौकी में गुरुवार को पुलिस हिरासत में एक योगेश कुमार नामक युवक की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई.
यह भी पढ़ें :भारतीय टीम के कप्तान ने किया संन्यास का एलान ,इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मुकावला।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की बिसरख थाना क्षेत्र की चिपियाना चौकी में पुलिस हिरासत में युवक की मौत का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक युवक की मौत गुरुवार को चिपियाना पुलिस चौकी में हो गयी. युवक के परिजनों ने चिपियाना पुलिस चौकी में तैनात पुलिसवालों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके बेटे की हत्या की गयी है.
वहीं पुलिस ने दावा किया है कि युवक ने चौकी में फांसी लगाकर आत्महत्या की है, जबकि युवक के भाई ने रोते हुए कहा है कि 53 हजार की रिश्ववत लेने के बाद भी पुलिसवालों ने उसके भाई की हत्या कर दी . इन आरोपों के बाद चिपियाना चौकी के पास बवाल मचा हुआ है. वहीं इस मामले में पुलिस अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है. गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट का कहना है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से पूरी चिपियाना चौकी निलंबित कर दी गयी है.
वहीं इस पूरे मामले में मृतक के भाई जीतेंद्र ने बताया कि, ‘मेरा भाई की बातचीत किसी महिला से होती थी. एक माह पूर्व कोई विवाद हुआ था लेकिन वो विवाद तभी खत्म हो गया. लेकिन कल भाई को पुलिस वाले ड्यूटी से पूछताछ करने के लिए चौकी ले गए. लेकिन मैंने चौकी पहुंचकर पुलिस वालों से पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे भाई पर धारा 376 (रेप केस में लगने वाली धारा) लगाई जाएंगीं
और शाम को मेरे भाई के साथ मारपीट की गयी और उसने हम पर फोन करवाया. जिसके बाद हमारे थाने पहुंचने पर पुलिस वालों ने उसे छोड़ने के लिए हमसे पांच लाख रुपयों की मांग की. जिसके बाद मैंने 50 हजार रुपये पुलिस को बुधवार रात को दे दिए दिए. और गुरूवार की सुबह भाई को छोड़ने के लिए कहा था. सुबह भी उन्होंने भाई को नहीं छोड़ा. लेकिन अब उसका भाई पुलिस चौकी में फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला है.
इस मामले में डीसीपी सुनीति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, ‘मृतक योगेश कुमार पुत्र तेजवीर सिंह मूल रूप से अलीगढ़, खैर का रहने वाला है. जो वर्तमान में चिपियाना बुजुर्ग गांव में रहकर एक बेकरी की दुकान में काम करता था. जांच के दौरान पता चला है कि इनकी सहकर्मी द्वारा इन पर कुछ आरोप लगाए जाने विषय में पूछताछ करने के लिए इन्हें चौकी बुलाया गया था. सुबह 10 बजे के के करीब इन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
जिसके बाद युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डीसीपी ने पुलिस पर लगे आरोपों पर कहा कि ‘यह बहुत गंभीर घटना है, हम सारी प्रक्रिया पूरी करा रहे हैं. इसकी जांच चल रही है.
पुलिस के मुताबिक परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर ने घटना को गंभीरता से लेते हुए चौकी पर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. घटना की विस्तृत जांच के लिए एडिशनल डीसीपी नोएडा को निर्देशित किया गया है. घटना में जिसकी भी लापरवाही पाई जाएगी, उसके विरुद्ध कड़ा एक्शन लिया जाएगा. शव का पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का एक पैनल बनाया गया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
trending video you must watch it