प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी अपनी नाबालिग प्रेमिका को घर से भगाकर तो ले आया, लेकिन रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही पुलिस को देखकर प्रेमी भयभीत हो गया। शक के आधार पर पुलिस के द्वारा युवक से पूछताछ करने पर उसने सारी सच्चाई बता दी और मथुरा जीआरपी की सूचना पर पहुँची भिंड पुलिस युवक- युवती को अपने साथ ले गई।
यह भी पढ़ें :राशिफल 25 मई 2024: आज दिन शनिवार, बन रहा है चतुर्थ दशम योग, इन राशियों की आय में होगी वृद्धि।
बताया जा रहा है युवती मध्य प्रदेश के भिंड से 22 मार्च को लापता हुई थी जिसे मथुरा जीआरपी टीम ने प्रेमी के साथ बरामद कर भिंड पुलिस को सूचना दे दी है.युवती की उम्र 14 वर्ष बताई जा रही है. मथुरा आई भिंड पुलिस दोनों को अपने साथ ले गयी.
थानाध्यक्ष जीआरपी संदीप तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार देर रात करीब 3 बजे चेकिंग के दौरान युवती एक युवक के साथ प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी। शक के आधार पर पुलिस दोनों को थाने लेकर आई और उनसे पूछताछ की।
पूछताछ के दौरान पता चला कि युवती भिंड मध्य प्रदेश की निवासी है। पुलिस ने युवती से उसके पिता का नंबर पूछा तो वह आनाकानी करने लगी। संदेह पुख्ता होने पर किशोरी के साथ युवक से सख्ती दिखाकर पूछताछ की गई।
युवक ने बताया कि वह परिवार की अनुमति के बिना ही किशोरी को अपने साथ ले आया है। जीआरपी टीम ने इसकी सूचना भिंड पुलिस को दी तो इस पर भिंड पुलिस ने बताया कि किशोरी के परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया था।
जानकारी के मुताबिक़ किशोरी 22 मार्च को घर से लापता हो गयी थी। सूचना पर भिंड पुलिस ने जंक्शन जीआरपी थाने पहुंचकर किशोरी और उसके प्रेमी को अपने साथ लेकर चली गयी।
trending video you must watch it