गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र से एक खौफनाक घटना सामने आई है जहां एक युवक की लाश लहूलुहान अवस्था में खेत में पड़ी मिली। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान पता चला है कि युवक को सिर में गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया है। लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत बढ़ाने की याचिका पर तत्काल सुनवाई से किया इनकार।
गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र से एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार की है.जहां एक युवक की लाश लहूलुहान अवस्था में खेत में पड़ी मिली। घटना की जानकारी पुलिस ने घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
गाजियाबाद में एसीपी लोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोनी थाना क्षेत्र के गढ़ी सबलू गांव में एक युवक का शव खेत में लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला है। युवक के सिर से काफी खून बह रहा था।
युवक के सिर में गोली हत्या की गयी है। सुबह खेतों पर गए ग्रामीणों ने शव को देखकर तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी। युवक की उम्र 25 से 30 वर्ष के करीब बतयाई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हालांकि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।।
पुलिस ने बैग से बरामद किए पुराने कपडे और चार्जर
एसीपी का कहना है कि कपड़ों को देखने से पता चला है कि युवक मध्यम वर्गीय परिवार से है। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने मृतक के बैग से कुछ पुराने कपड़े और मोबाइल चार्जर भी बरामद किया है। लेकिन आसपास कहीं कोई मोबाइल नहीं मिला। जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया गया हैं। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
trending video you must watch it