एटा के अवागढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां नहर किनारे महिला और मासूम की लाश मिली। शवों को देख लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है। लेकिन अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें : राशिफल 30 मई 2024: आज दिन गुरुवार, बन रहा है गजकेसरी राजयोग योग, इन राशियों के लोग बनेंगे मालामाल।
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र में नहर के पास सुबह-सुबह एक महिला और बालक का शव मिला जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी.सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर दोनों के शवों का शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन अभी तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
बताया जा रहा है कि अवागढ़ थाना क्षेत्र के गांव सावंत खेड़ा के पास नहर की पटरी पर महिला और बालक की लाश मिली । लोगों की सूचना पर एसएसपी राजेश कुमार सिंह, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा और सीओ जलेसर कृष्ण मुरारी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
बताया जा रहा है कि महिला के हाथ पर रीना के साथ साथ कई और नाम भी गुदे हुए हैं। दोनों के शव नीले पड़े हुए हैं, अनुमान है कि दोनों की जहर देकर हत्या की गई है।
मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किए। एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुमान है कि दोनों की हत्या करने बाद शवों को यहां फेंक दिया गया है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
trending video you must watch it