आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के मोहल्ला थार दर्शी में लोगों को एक मकान से गंध आ आने पर जानकारी पुलिस को दी और वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान का दरवाजा खोला तो उन्हें उस घर में 50 साल के शख्स का शव मिला।
यह भी पढ़ें : न्यूयॉर्क में भारत-पाक क्रिकेट मैच पर आतंकी हमले का साया, ISIS ने दी धमकी; बढ़ाई गई सुरक्षा।
आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र के गाँव नंदलालपुर के मोहल्ला थार दर्शी में बंद मकान में 50 साल के शख्स की लाश मिली है बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति घर में अकेला ही रहता था. बंद मकान से गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने बंद मकान का दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा तो 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बेड पर पड़ा मिला।
खंदौली थाना क्षेत्र के ग्राम नंदलालपुर के मोहल्ला थार दर्शी से पुलिस को जानकारी देते हुए पड़ोसियों ने बताया है कि एक पड़ोस के घर में से गंध आ रही है. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर वहां पहुंच गई और उसके बाद पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर अन्दर जाकर देखा तो घर में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की लाश बेड पर पड़ी मिली।
पुलिस का कहना है कि व्यक्ति की मृत्यु चार से पांच दिन पहले ही हो गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि 50 वर्षीय व्यक्ति अकेला ही रहता था। वह घर से बाहर रहता था और किसी के साथ कोई सम्पर्क नहीं रखता था। इस वजह से ही उसके घर कोई भी आता जाता न था। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक शराब का आदी था और बीमार भी रहता था। कहीं बाहर से आकर यहां रह रहा था।
trending video you must watch it