आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र से एक खौफनाक घटना सामने आई है. जहां एक पति ने पत्नी पर तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया। बताया जा रहा है कि सात माह पूर्व ही दोनों की लव मैरिज हुई थी। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी किसी से फोन पर बात करती थी। उसके मना करने के वाबजूद भी वह नहीं मानी। और इसी के चलते उसने पत्नी की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें :पुणे पोर्श कार हादसे में नया ट्विस्ट,जांच के लिए बेटे की जगह अपना ब्लड सैंपल देने का आरोप।
आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के बापू नगर में उसके ही पति ने 23 वर्षीय मुस्कान पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया। जानकारी के मुताबिक यह घटना बृहस्पतिवार रात 8 बजे की है.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने युवती के मायके वालों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसने सात माह पूर्व लव मैरिज की थी।
खंदारी के बापू नगर खंदारी की रहने वाली मुस्कान की अमन से दोस्ती थी। एक साल पहले उसके परिजन को उनकी दोस्ती के बारे में पता चला था। दोनों की जिद पर सात महीने पहले परिजन ने उनकी शादी करवा दी। शादी के बाद पांच महीने तक अमन मुस्कान को लेकर अपने परिवार के साथ घर पर रहा।
दो महीने पहले ही वह अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान में शिफ्ट हुआ था। बृहस्पतिवार रात 8 बजे घटना को अंजाम देने के बाद अमन ने मुस्कान के भाई को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद भाई जब मौके पर पहुंचा तो उसे बहन का शव जला हुआ मिला। कमरे में मिट्टी के तेल की कैन पड़ी हुई मिली थी।
शक में पत्नी की हत्या
हरीपर्वत थाना प्रभारी निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतिका की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है और अमन को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर आरोपी फूट-फूटकर रोने लगा।
उसने बताया कि मुस्कान की अलीगढ़ के किसी लड़के से फोन पर बातचीत होती थी। उसने पत्नी को ऑनलाइन रुपये भी ट्रांसफर किए थे। उसके विरोध करने पर पत्नी उस पर दबाव बनाने लगी कि अब अलीगढ़ में ही जाकर रहेंगे। और इसी के चलते उसने मिट्टी का तेल डालकर पत्नी को जलाकर मार दिया।
trending video you must watch it