उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां एक रोडवेज बस ने कार और ऑटो में टक्कर मार दी. यह भीषण सड़क हादसा शनिवार दोपहर को हुआ है. वहीं इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आठ लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है । सभी घायलों को तत्काल उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें :क्रिकेट एक बार फिर हुआ कलंकित ,सट्टा लगाने के आरोप में तेज गेंदबाज पर लगा तीन महीने का बैन।
फ़िरोज़ाबाद के थाना राजावली क्षेत्र में ताजपुर चौकी के समीप दोपहर करीब 12:30 बजे अनियंत्रित रोडवेज बस ने कार और ऑटो को रौंद दिया। जानकारी के मुताबिक़ यह भीषण सड़क हादसा शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे का है.
वहीं इस सड़क हादसे में एक महिला और बच्चा सहित तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि आठ लोगों गंभीर रूप से घायल हुए हैं. अभी तक तीनों लोगों की पहचान नहीं हो सकी है.
घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं घायलों को इलाज के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया है।
राजावली थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रजावाली क्षेत्र में एक रोडवेज बस ने अनियंत्रित होकर आगे चल रही कार व ऑटो को रौंद दिया। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है.
trending video you must watch it