उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर यात्रियों से भरा एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर 200 फीट नीचे अलकनंदा नदी में जा गिरा. इस हादसे में करीब 10 लोगों की जान चली गयी है. जबकि सात लोग घायल गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटनास्थल पर रेसक्यू ऑपरेशन जारी है. लापता लोगों को तलाश की जा रही है.वहीं एसडीआरएफ बताया ने कि ट्रैवल में करीब 23 यात्री सवार थे.
यह भी पढ़ें :‘उत्पादक’ G7 शिखर सम्मेलन के बाद इटली को धन्यवाद देकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुए PM मोदी।
उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग शहर से श्रीनगर की ओर बदरीनाथ हाईवे पर एक टेंपो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर 200 फीट नीचे खाई में गिर गया. हादसे के दौरान करीब 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं यह घटना शनिवार की है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ।
नोएडा के यात्रियों का वाहन अनियंत्रित होकर बदरीनाथ मार्ग पर अलकनंदा नदी में जा गिरा. हादसे में 10 यात्रियों के मारे जाने की खबर है हालांकि प्रशासन अभी मरने वालों की स्पष्ट संख्या की जानकारी नहीं दे रहा है।
वहीं गृह मंत्री अमित शाह और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है
बताया जा रहा है कि यह हादसा रुद्रप्रयाग से लगभग छह किलोमीटर पहले श्रीनगर की तरफ मुख्य मार्ग पर हुआ है. यात्री टैंपो ट्रेवलर से चोपता घूमने के लिए निकले थे. हादसे में कुछ लोगों की जान चली गयी तो वहीं कुछ गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल छह पर्यटकों को हेली रेस्क्यू कर हायर सेंटर ऋषिकेश भेजा गया है।
प्राथमिकता के आधार पर दुर्घटना का कारण वाहन की तेज गति होना बताया जा रहा है विस्तृत विवरण जुटाया जा रहा है। वहीं हादसे में घायल हुए कुछ लोग दिल्ली एनसीआर के भी बताए जा रहे है
सीएम धामी ने जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुःख जताया है. उन्होंने कहा कि रुद्रप्रयाग में टेंपो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत दुखद खबर मिली है।
स्थानीय प्रशासन व एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं।
भगवान से प्राथना करता हूँ कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदारनाथ से घायलों को जल्दी से जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं
गृह मंत्री अमित शाह ने किया दुख व्यक्त
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में हुई सड़क दुर्घटना की बहुत ही पीड़ादायक खबर मिली है। मेरी संवेदनाएंं इस हादसे में जान गंवाने वालों के पीड़ित परिवारों के साथ हैं। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हुई हैं और घायलों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
Trending Videos you must watch it