कासगंज के सहावर क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक कानों में ईयर फोन लगाकर ट्रैक पार कर रहा था कि उसी दौरान युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। कानों में ईयर फोन की वजह से उसे शोर सुनाई नहीं दिया, ट्रेन के आने की के उसे खबर नहीं लगी।
कासगंज के सहावर क्षेत्र में कानों में ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार करते समय एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं यह घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है.किशोर कानों में ईयर फो लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। वहीं घटना की जानकारी पुलिस व मृतक के परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार कर दिया।
गांव चांड़ी के रहने वाली 17 वर्षीय किशोर आलोक पुत्र यशपाल सिंह सुबह करीब 7:15 बजे चारा लेने के लिए खेत पर पैदल जा रहा था। उसके कानों में ईयर फोन लगा रखी थी.और मोबाइल पर गाने सुनते हुए रेलवे ट्रैक को पार पार कर रहा था। समय सहावर की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद आस-पास के ग्रामीण भीड़ की मौके पर जमा हो गयी।
गाँव वालो ने घटना की सुचना तुरंत फोन कर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची किशोर की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे. वहीं मृतक के परिवार वालो ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया. कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर युवक की मौत हुई है। पंचनामा की कार्य वाही कर के शव को परिजन के सुपुर्द दिया।
Trending Videos you must watch it