मथुरा के थाना हाईवे के नरहौली चौराहे से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहांमोपेड सवार दो युवकों को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. वहीं हादसे में मोपेड सवार एक युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना में घायल हुए युवक को नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें : राशिफल 23 जून 2024: आज दिन रविवार बन रहा है नवपंचम योग, इन राशियों के लिए आर्थिक लाभ।
मथुरा के थाना हाईवे के नरहौली चौराहे के पास ट्रक ने मोपेड सवार दो युवकों को रौंद दिया. और दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. वहीं हादसे में एक युवक की जान चली गयी. जब कि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
रविवार सुबह नरहौली चौराहा के पास गोबी से भरे ट्रक ने मोपेड सवार दो दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में 25 वर्षीय इलियास पुत्र हनीफ निवासी भार्गव गली, घीया मंडी ने मौके ही पर दम तोड़ दिया जबकि दूसरा साथी बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। ट्रक चालक अपने ट्रक को छोड़कर सीधे थाने में पहुंच गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
घायल व्यक्ति को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया गया है. पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. सूचना पर मृतक के सभी परिवार वाले पुलिस थाने पहुंचे और शव को देखते ही परिवार वालो में चीख पुकार मच गयी।
मोपेड पर सवार होकर रिफाइनरी से घर की तरफ आ रहे थे। परिजनों ने बताया कि इलियास और बबलू कबाड़े का काम किया करते थे। जो मोपेड पर सवार होकर रिफाइनरी से घर की तरफ आ रहे थे।
Trending Videos you must watch it