ग्रेटर नोएडा में अलग-अलग स्थानों पर ट्रैन की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई. हादसे का शिकार हुए दोनों लोगों का शव दो भागों में विभाजित हो गया. घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में चीख पुकार मच गयी ।
यह भी पढ़ें : राशिफल 1 जुलाई 2024: आज दिन सोमवार बन रहा है सुकर्मा योग, इन 2 राशियों को मिलेगा बड़ा आर्थिक लाभ।
दनकौर और दादरी में हुई घटना
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाले 34 वर्षीय साहिल पुत्र जयपाल उम्र 34 वर्ष की दनकौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलने के बाद जीआरपी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की. जीआरपी में तैनात सब इंस्पेक्टर विपिन कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
जीआरपी पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
दादरी रेलवे स्टेशन पर कुंवर पाल शर्मा ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई. घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और जीआरपी पुलिस ने घटना स्थल पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया पुलिस ने कहा है कि दोनों ही मामलों में परिजनों की तरफ से किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिली है।
Trending Videos you must watch it