हापुड़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां सोमवार को देहरा गांव स्थित नहर में रिटायर्ड जज का शव मिला. वहीं घटना से मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. वहीं अज्ञात शव की पहचान रिटायर्ड जज रवि मल्होत्रा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
यह भी पढ़ें : गंगाजल परियोजना से बनी पानी की टंकी अचानक ढह गई, हादसे में दो की मौत।
नहर के किनारे लावारिस हालत में मिली थी कार
पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि मेरठ के निवासी रवि मल्होत्रा की कार 28 जून को मेरठ के भोला झाल में नहर के किनारे लावारिस हालत में पड़ी मिली थी. जानकारी के अनुसार सोमवार को धौलाना क्षेत्र में उनकी लाश नहर में तैरती मिली. लाश भोला झाल में फंसी हुई थी।
इसी बीच जज के एक जानकार ने उन्हें पहचान लिया. वहीं शव मिलने की सूचना जज रवि मल्होत्रा के परिजनों को दी गयी और सूचना मिलने के बाद परिजन मेरठ से हापुड़ के लिए रवाना हो गए हैं।
पुलिस का सामने आया बयान
पुलिस ने जानकारी देते हुए घटना के सम्बन्ध में बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. रिटायर्ड जज रवि मल्होत्रा के परिजन हापुड़ आ गए हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Trending Videos you must watch it