हाथरस हादसे में 122 लोगों की मौत चुकी हैं वहीं से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। यहां सत्संग से निकलने के बाद भोले बाबा कहाँ चले गए यह किसी को पता नहीं चला. जिनकी तलाश करने के बाद पुलिस को देर रात बाबा के मैनपुरी के बिछवां स्थित आश्रम में होने की सूचना मिली.सूचना मिलने के बाद पुलिस मैनपुरी के आश्रम पहुँच गयी । यहां पर बाबा के सैकड़ों अनुयायी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें : राशिफल 3 जुलाई 2024: आज दिन बुधवार बन रहा है द्विद्वादश राजयोग, इन राशियों के लिए करियर में लाभ और उन्नति।
हाथरस हादसे के बाद भोले बाबा मैनपुरी बिछवां स्थित आश्रम में पहुंचे । यहां पर पहले से ही करीब 100 से अधिक अनुयायी पहले से ही मौजूद थे। बताया जा रहा है की यह बड़ी घटना बाबा के सत्संग से निकले समय हुई थी. बाबा का हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 122 लोगों की मौत तो वहीं 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
हादसा बाबा के सत्संग से निकलने के दौरान हुआ। घटना के बाद बाबा निकलकर कहां चले गए यह किसी को पता नहीं चला। देर शाम बाबा के विछवां स्थित आश्रम में होने की खबर मिली। यहां पर सैकड़ों अनुयायी भी मौजूद थे।
हाथरस के सिकंदराराऊ में हादसे के बाद सभी की नजर भोले बाबा पर आकर टिक गयी हैं। बताया जा रहा है मंगलवार को देर रात भोले बाबा अपने काफिले के साथ बिछवां में हाईवे स्थित आश्रम पर पहुंच गए थे। उनके यहां पहुंचने को लेकर पहले से ही आश्रम पर चर्चा थी। इसी के चलते यहां अनुयायियों का आना भी शुरू हो गया था।
देर शाम तक लगभग एक सैकड़ों अनुयायियों की भीड़ जमा रही। सूचना मिलते ही थाना बिछवां पुलिस और सीओ भोगांव सुनील कुमार भी मौके पर आश्रम पहुंच गए। लेकिन, बाबा ने उनसे नहीं मिले। इसके बाद वे वापस लौट गए।
संवाददाताओं ने भी बाबा से हादसे के सम्बन्ध में बात करने का प्रयास किया लेकिन, बाबा ने किसी से बात नहीं की। लोगों के बीच चर्चा है कि रात में बाबा को हिरासत में ले सकते हैं। फिलहाल पुलिस भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है।
Trending Videos you must watch it