उत्तर प्रदेश के आगरा से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां पिकअप और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की जान चली है जबकि एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को
यह भी पढ़ें :राशिफल 8 जुलाई 2024: आज दिन सोमवार बन रहा है त्रिग्रह योग, इन राशियों के लिए धन संपत्ति लाभ।
उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार की शाम आगरा-फतेहाबाद मार्ग पर डौकी क्षेत्र में टंकी चौराहे के समीप रविवार की शाम ऑटो और टेंपो की भिड़ंत होने से टेंपो चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं घटना में 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया की ऑटो फतेहाबाद से आ रहा था। डौकी के टंकी चौराहे के पास आगरा की तरफ से आ रहे टेंपो से भिड़ंत हो गई। घटना में बारह लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि
घायलों की पहचान चालक राजू कुशवाहा, रेनू पत्नी अशोक, उसका बेटा पीयूष निवासी गुबरौठ, फतेहाबाद, श्रीभगवान, बाबरपुर के रहने वाले छोटू, फतेहाबाद, कछपुरा की रहने वाली अनीता पत्नी विनोद , डौकी, राम सेवक, उसकी पत्नी पूजा निवासी गांव फतेहीना, धौलपुर राजस्थान, शिवम गुप्ता निवासी रावत पाड़ा, आगरा के रूप में हुई है।
घटना में 35 वर्षीय ऑटो चालक राजू और 40 वर्षीय शिवम गुप्ता की मौत हो गई। वहीं टेंपो सवार जितेंद्र सिंह, उसकी बेटी मिनी,. बेटा जितेंद्र, छोटू निवासी महावीर नगर बीटीआई रोड भिंड, मध्य प्रदेश , विनीत निवासी सुशील नगर थाना एत्माउद्दौला को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराय ।
Trending Videos you must watch it