पंचकूला के पिंजौर से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है। जहां पिंजौर के गांव नोलटा के पास हरियाणा रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 40 से अधिक स्कूली बच्चे हुए घायल बताए जा रहे हैं। वहीं बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। सड़क खराब होने की वजह से ड्राइवर के बस से कंट्रोल होने की बात सामने आ रही है। वहीं यह घटना सोमवार सुबह की है. हादसा किस कारण हुआ है इसका अभी स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें :आगरा में भीषण हादसा: पिकअप और ऑटो में हुई जबरदस्त टक्कर, हादसे में दो की मौत; एक दर्जन घायल
पंचकूला के पास पिंजौर के नोलटा गांव के पास सोमवार सुबह रोडवेज बस पलटने से 40 से अधिक स्कूली बच्चे हुए घायल हो गए। बस में क्षमता से कहीं ज्यादा करीब 100 सवारियां थी. बस में अधिक संख्यां में स्कूली बच्चे सवार थे। हादसे का कारण ओवरलोडिंग और खराब सड़क बताया जा रहा है।
हादसे में घायल हुए लोगों को उपचार हेतु पिंजौर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में करीब 20 लोगों को सेक्टर छह नागरिक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एक महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसे में बस के कंडक्टर को भी घायल हुआ है। लोगों के अनुसार, बस में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। इसी के चलते खराब सड़क पर बस चालाक के कंट्रोल से बाहर हो गयी और बस पलट गई।
केवल यही एक बस रूट पर चलती है
जानकारी के अनुसार, ये बस कालका जा रही थी । केवल यही एक बस इस रूट पर चलती है. इसलिए आईटीआई, सीनियर सेकेंडरी स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी भी इसी बस जाते हैं। वहीं आम लोग भी इसी से जाते हैं।
बस में 100 से ज्यादा लोग सवार थे
लोगों के अनुसार, 34 यात्रियों की क्षमता वाली इस बस में करीब 100 से ज्यादा लोग भरे हुए थे. बताया जा रहा है की बस में लगभग 80 विद्यार्थी सवार थे। हादसे के बाद बस के ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
Trending Videos you must watch it