उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे डबल डेकर बस पीछे से एक दूध के टैंकर से जा टकराई। टक्कर लगने के बाद हाईवे पर बस कई बार पलटी। हादसे में 18 यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल नजदीकी के अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वहीं यह घटना बुधवार सुबह हुई है. जानकारी के अनुसार बिहार के शिवहर से दिल्ली की तरफ जा रही स्लीपर बस रास्ते में हादसे का शिकार हो गयी।
यह भी पढ़ें : राशिफल 10 जुलाई 2024: आज दिन बुधवार बन रहा है बुध और मंगल का चतुर्थ दशम योग, इन राशियों के लिये बनेंगे आय के नए स्रोत।
बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा डबल डेकर बस (UP95 T 4720) के बिहार के शिवगढ़ से राजधानी दिल्ली जाने के दौरान हुआ है। जैसे ही स्लीपर बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना इलाके में हवाई पट्टी पर पहुंची तो पीछे से दूध से भरे टैंकर में जा घुसी ।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस पूरी तरह से ख़ातिग्रस्त हो गयी। जिस जगह पर हादसा हुआ, सड़क पर लाशों का ढेर लग गया। सड़क पर भयावह मंजर को देख लोगों की रूह काँप उठी। घटनास्थल पर मौके पर चीत्कार मच गई। हादसे में एक बच्चे और महिलाओं समेत 18 लोगों की जान चली गई।
जबकि 30 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर थाना बेहटा मुजावर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकाल कर सीएचसी बांगरमऊ में एडमिट कराया । हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली ।
शुरुआती जांच में पता चला है कि बस तेज गति से चल रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया डबल डेकर बस संख्या- UP 95 T 4720 ने पीछे से दूध से भरे टैंकर सं0 UP70 CT 3999 में जा घुसी, जिससे दर्दनाक हादसा हो गया।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने हुए सड़क हादसा के बाद घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने कुछ मृतकों की शिनाख्त कर ली है।
इस हादसे में मृतकों के नाम
1. 22 वर्षीय दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम जनपद मेरठ
2. 9 वर्षीय बीटू पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर जनपद शिवहर, बिहार
3. रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सीवान, बिहार
4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
5. रामप्रवेश कुमार निवासी उपरोक्त
6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी उपरोक्त
7. बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी उपरोक्त
8. मो0 सद्दाम पुत्र पुत्र मो0 बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
9. नगमा पुत्री मो0 शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली
10. शबाना पत्नी मो0 शहजाद निवासी उपरोक्त
11. चाँदनी पत्नी मो0 शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
12. मो0 शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त
13. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी उपरोक्त
14. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी उपरोक्त
इसके अलावा अन्य 4 लोग अज्ञात हैं।
Trending Videos you must watch it