गाजियाबाद के भोजपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी वारदात का खुलासा किया है। जिसमें छोटे भाई ने अपनी ताऊ की बेटी के अपमान का बदला लेने के लिए अपने सगे भाई की हत्या कर दी. बताया जा रहा है की पिछले महीने आरोपी के बड़े भाई ने ताऊ की बेटी के साथ गाली गलौच कर मारपीट भी कर दी और इतना ही नहीं बहिन का डंडे से सिर फोड़ दिया था. बहिन के अपमान का बदला लेने के इरादे से युवक अपने बड़े भाई को शराब पिलाने के बहाने से उसे खेत पर ले गया. पहले तो खूब शराब पिलाई और फिर उसके सिर पर डंडा मारकर हत्या कर दी. पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : राशिफल 11 जुलाई 2024: आज दिन गुरुवार बन रहा है रुचक राजयोग, इन राशियों का चमकेगा भाग्य।
भोजपुर थानाक्षेत्र के खजूरवाला मुकीमपुर की है यह वारदात
सोहनपाल अपनी पत्नी कुसम व दो बेटों के साथ मुकीमपुर गांव में रहते हैं। बड़ा बेटा पुष्पेंद्र जिसकी उम्र 40 वर्ष है तो वहीं छोटा बेटा भूपेंद्र जिसकी उम्र 38 वर्ष है. पुष्पेंद्र और भूपेंद्र के बीच अक्सर झगड़ा होता रहता है. इसलिए भूपेंद्र काफी समय से अपनी बहन रिंकी के साथ मेरठ जनपद के छज्जूपुर गांव में रहता था। बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र बहन रिंकी से नाराज रहने लगा।
जानकारी के अनुसार पिछले महीने जून में रिंकी और भूपेंद्र अपने गांव मुकीमपुर में रहने के लिए आए तो उसी दौरान पुष्पेंद्र ने बहन रिंकी से गाली गलौच के साथ मारपीट भी कर दी. इतना ही नहीं डंडे से उसका सर भी फोड़ दिया। भूपेंद्र ने उसका विरोध किया तो उसके साथ भी गाली गलौच करने लगा और भाई-बहन को धक्का मार कर घर से भगा दिया.
भूपेंद्र ने उसी दिन बहिन के अपमान का बदला लेने के लिए कसम खाई थी
पुलिस के द्वारा की गयी पूछताछ के दौरान आरोपी भूपेंद्र ने बताया कि जिस दिन पुष्पेंद्र ने बहन रिंकी का अपमान किया और हम दोनों भाई बहिन को घर से निकाल दिया था उसी दिन मैंने सोच लिया था मैं अपनी बहन के अपमान का बदला लेकर रहूँगा. सोमवार शाम जब मैं छज्जूपुर से अपने गांव मुकीम पर पहुंचा तो उसने पहले से ही बाइक पर डंडा रख रखा था.
उसके बाद बड़े भाई को खेत पर ले जाकर डटकर शराब पिलाई। उसके नशे में धुत होने पर बाइक में बंधे डंडे से पुष्पेंद्र के सिर पर कई वार कर मौत के घाट उतार दिया. मरणासन्न हालत में छोड़कर आरोपी मौके से भाग निकला।
देर रात ग्रामीण ने पुष्पेंद्र को लहूलुहान अवस्था में देख पुलिस को सूचना दी
देर रात किसी ग्रामीण ने पुष्पेंद्र को लहूलुहान अवस्था में खेत में पड़ा हुआ देख घटना की जानकारी पुलिस को दी। और वहीं सूचना पर भोजपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पुष्पेंद्र को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया और पिता सोहनपाल की पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मंगलवार शाम पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र को हिरासत में ले लिया है. उसके कब्जे से हत्या में प्रयोग किया गया खून से सना डंडा भी बरामद कर लिया है।
Trending Videos you must watch it