ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज-1 सोसायटी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक 12वीं कक्षा के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में 21वी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद सोसायटी के लोगों में सनसनी फ़ैल गयी. इस केस में हैरान कर देने वाली बात यह है की छात्र इस सोसाइटी का नहीं बल्कि दूसरी सोसायटी का रहने वाला था बताया जा रहा है कि वह अपने परिवार के साथ बिसरख गांव में रहता था। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी वहीं सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने शुरूआती जांच में इसे सुसाइड बताया है और जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
यह भी पढ़ें : नाइजीरिया: दो मंजिला स्कूल ढहने से 22 स्टूडेंट्स की हुई मौत, 154 फंसे, 132 को निकाला
टहलने के लिए घर से निकला था सक्षम
जानकारी से पता चला है कि 17 वर्षीय सक्षम शर्मा बिसरख गांव का निवासी था। बताया जा रहा है की सक्षम 12वीं कक्षा का छात्र था। उसके परिवार में माता-पिता और एक बहन है. परिजनों ने बताया कि स्कूल से आने के बाद वह टहलने जाने की बोलकर घर से बाहर चला गया। इसके बाद शाम को इको विलेज-1 सोसायटी में छात्र का शव मिलने की सूचना मिली। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान करने के बाद घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गए है पुलिस ने परिजनों को बताया कि सक्षम ने सोसायटी की ऊपरी 21वीं मंजिल से कूदकर खुदखुशी कर ली है, लेकिन परिजन और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है।
पिता ने जांच की मांग की है
छात्र के पिता गोपाल ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बेटे की मौत के मामले की जांच की मांग की है। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। इसके बाद छात्र का गांव में दाह संस्कार किया।
सक्षम कैसे गया सोसायटी के अंदर
परिजनों और ग्रामीणों ने यह भी सवाल उठाया कि छात्र सोसायटी के अंदर कैसे गया। एक-दो बार वह अपने दोस्त के साथ सोसायटी की दूसरी मंजिल तक जरूर गया लेकिन जिस मंजिल से वह गिरा है वहाँ तक वह नहीं जा सकता था। परिजन इस बात को लेकर भी चिंतित हैं कि छात्र ने सोसायटी की बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दी है या फिर किसी ने उसे फेंका है। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस से जांच की मांग की है।
सीसीटीवी कैमरे में दिखा
बिसरख कोतवाली पुलिस ने बताया कि सोसायटी में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक करने पर पता चला कि सोसायटी के गेट पर लगे कैमरे में छात्र अंदर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। पता चला है कि छात्र द्वारा रजिस्टर में भी एंट्री नहीं की गयी थी। इसके बाद वह सीढ़ियों से ऊपर चला गया कुछ देर बाद उसका शव नीचे पड़ा मिला।
पुलिस का बयान
सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी ने बताया कि छात्र ने सोसायटी की ऊपरी मंजिल से कूदकर खुदखुशी की है। परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच में जुट गई है।
Trending Videos you must watch it