उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां रजबहा में नहाते समय डूबने से दो सगी बहिनों की मौत हो गयी। घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो उनके होश उड़ गए। बताया जा रहा है की दोनों बहिनें पिता को खाना देने खेत पर गईं थीं और वहां से लौटने के दौरान रास्ते में पड़ने वाले रजबाहा में नहाने लगीं और डूब गईं।
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रजबहा में नहाते समय डूबने से दो बच्चियों की जान चली गई। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया । शोर सुनकर गांव के लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है की दोनों बहिनें पिता को खाना देने खेत पर गईं थीं।
वहीं यह दर्दनाक घटना बरनाहल थाना क्षेत्र के डिहुली गांव की बताई जा रही है। गांव निवासी इनायत अली सुबह खेत पर गए थे। उनकी पुत्रियां 12 वर्षीय साजिया और 10 वर्षीय रहनुमा पिता को खाना देने के लिए खेत पर गईं थीं। और वहां से लौटने के दौरान रास्ते में पड़ने वाले रजबाहा में नहाने लगीं। और गहरे पानी में डूब गईं जिससे दोनों बहिनों की मौत हो गयी।
कुछ ग्रामीणों ने जब बच्चियों के शव रजबहा में देखे तो घटना की जानकारी परिजनों को दी। घटना की सूचना पर थाना पुलिस पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चियों के शव बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। हादसे में बच्चियों की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।
Trending Videos you must watch it