तीर्थनगर मथुरा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां श्री कृष्ण जन्मस्थान शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान ने खुदकुशी कर ली. सुसाइड करने वाले जवान ने रात को अपनी मां से फोन पर बात की थी और कहा था कि अच्छा रिश्ता आए तो मेरी शादी करा देना। सुबह जन्मदिन पर बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी।
यह भी पढ़ें : Budget Gold Silver Down: बजट में एक और ऐलान, 4000 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ सोना चांदी।
ग्रेटर नोएडा के भट्टा पारसौल के रहने वाले एक पीएसी जवान ने सोमवार देर रात मथुरा में खुदखुशी कर ली । बताया जा रहा है कि बैरक में संदिग्ध परिस्थितियों में सिर में में गोली लगने से जवान की मौत हुई है। घायल अवस्था में पीएसी जवान को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
बताया जा रहा है कि पीएसी सिपाही सुधीर मलिक ने सोमवार सवा नौ बजे करीब फोन से मां कमलेश और भाई पवन से बात की थी। और उसकी मां और भाई ने उसे बर्थडे विश भी किया था। सिपाही के भाई पवन ने बताया कि एक महीने की छुट्टी काटने के बाद 17 जुलाई को ही भाई अपनी ड्यूटी पर वापस आया था। लौटते वक्त उसने मां से कहा था कि कोई अच्छा रिश्ता आए तो आगामी सर्दियों में ही वह शादी करने के लिए तैयार है।
मृतक सुधीर के पिता उदयवीर एक किसान हैं और उसका भाई प्राइवेट स्कूल में पढ़ाता है। दो भाइयों में मृतक सुधीर छोटा था. मृतक ने बीए तक ही पढ़ाई की थी। वर्ष 2021 में ही उसने पुलिस की नौकरी ज्वॉइन की थी। आगरा में ही उसकी ट्रेनिंग हुई थी। इसके बाद 15वीं वाहिनी में उसे तैनाती मिल गई थी।
अकेले में रहना पसंद करता था सुधीर
इंस्पेक्टर रिफाइनरी सोनू त्यागी ने बताया कि सुधीर द्वारा खुदखुशी करने के बाद पुलिस को उसके साथियों से बात करने पर पता चला कि वह एकाकी जीवन जीना पसंद करता था। स्टाफ में ज्यादा किसी से बोलता नहीं था। अपनी पर्सनल बातें किसी के साथ शेयर नहीं करता था।
पीएसी सिपाही ने आत्महत्या क्यों की इसके के संबंध में कोई स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है। परिजनों ने भी ऐसी किसी भी बात से इंकार किया है। पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।