मथुरा के मंदिर से 1.9 करोड़ रुपये लेकर ‘पुजारी फरार, पुजारी के घर में रखे 3 बोरी नोट किए बरामद, फिर भी नहीं मिली पूरी धनराशि

मथुरा के मंदिर से 1.9 करोड़ रुपये लेकर 'पुजारी फरार

गोवर्धन के प्रसिद्ध मानसी गंगा मुखारविंद मंदिर का पुजारी मंदिर में दान आई करोड़ों रुपए की धनराशि को लेकर फरार हो गया. दरअसल, पुजारी रुपये को बैंक में जमा करने के लिए लेकर गया था लेकिन उसने रुपयों को बैंक में जमा नहीं किया और रास्ते से ही बहाना बनाकर रुपयों को लेकर रफूचक्कर हो गया. मंदिर के सेवायत के घर से पुलिस ने 3 बोरी नोट बरामद किए हैं. पुलिस ने इतनी बड़ी राशि गिनने के लिए दो मशीने मंगाई. और नोटों की गिनती की.

यह भी पढ़ें : राशिफल 4 अगस्त 2024: आज दिन रविवार, बन रहा है द्विग्रह योग, कर्क सहित इन 5 राशियों के काम होंगे सफल,  होगी डबल कमाई।

 उत्तर प्रदेश के मथुरा में थाना गोवर्धन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.  ‘मुकुट मुखारविन्द मंदिर’ के सेवायत दिनेश चंद्र धोखाधड़ी व जालसाजी करके, मंदिर में दान आई राशि 1 करोड़ 9 लाख रुपए लेकर 29 जुलाई को फरार हो गया था. दरअसल, पुजारी रुपये को बैंक में जमा करने के लिए लेकर गया था ना ही उसने रुपयों को बैंक में जमा किया और ना ही मंदिर में वापस आया. इस मामले में मंदिर प्रबंधन ने उसके खिलाफ गोवर्धन थाने में धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने जब जांच की, तो सामने चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

उत्तर प्रदेश के मथुरा के गोवर्धन स्थित ‘मुकुट मुखारबिंद मंदिर’ के सेवायत (पुजारी) के घर से पुलिस ने तीन बोरों में भरे करीब 72 लाख रुपयों को बरामद किया है. सेवायत 29 जुलाई को मंदिर की करोड़ों की धनराशि को लेकर भाग गया था . यह राशि मंदिर को दान में मिली थी.

जानकारी के मुताबिक़ मामले में केस दर्ज कर गोवर्धन पुलिस और मंदिर प्रशासन गायब पुजारी की तलाश में जुट गए. पुलिस ने मंदिर के सेवायत दिनेश चंद्र के घर से 71 लाख 92 हजार 710 रुपए बरामद किए . पुलिस ने नोट गिनने की मशीन मंगाई.इसके बाद बोरियों में रखे हुए पैसों की गिनती की गयी.

बताया जा रहा है कि पुजारी दान के पैसों को बैंक में जमा करवाने के लिए लेकर गया था. मगर वह ना तो पैसे लेकर बैंक पहुंचा और ना ही वापस मंदिर आया. जानकारी के अनुसार रास्ते में दिनेश बहाना बनाकर रुपयों को लेकर रफूचक्कर हो गया. और उसका फोन भी बंद आ रहा था. जैसे ही ये खबर मंदिर प्रशासन को लगी, तो हड़कंप मच गया.

जिसके बाद बिना देरी किए, इस मामले में 29 जुलाई को ‘ही मुकुट मुखारबिंद मंदिर मानसी गंगा’ के प्रबंधक चंद्र विनोद कौशिक ने गोवर्धन थाने में सेवायत के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया था. अब पुलिस आरोपी सहित बाकी बचे रूपयों की बरामदगी में जुटी है

गोवर्धन के मंदिरों में हर महीने सेवा का ठेका उठता है. जुलाई महीने का ‘मुकुट मुखारबिंद मंदिर मानसी गंगा’ की सेवा और भेंट का ठेका दिनेश चंद्र ने लिया था.

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »