यूपी पुलिस की एक महिला सब इंस्पेक्टर को अपने प्रेमी के साथ सरकारी आवास में रंगरलियां मनाते हुए प्रेमी के परिवार वालों ने रंगे हाथों पकड़ लिया. बताया जा रहा है की प्रेमी के घरवालों मुजफ्फरनगर से आए और दरवाजा तोड़कर कमरे में घुस गए और फिर जो देखा उसे देखकर दंग रह गए। उसके बाद परिवार वालों ने थाने में दोनों के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान पुलिस कर्मी वीडियो बनाते रहे।
यह भी पढ़ें : मथुरा के मंदिर से 1.9 करोड़ रुपये लेकर ‘पुजारी फरार, पुजारी के घर में रखे 3 बोरी नोट किए बरामद, फिर भी नहीं मिली पूरी धनराशि
यूपी के आगरा से एक अजिबो गरिबो मामला सामने आया है। थाना प्रभारी शैली राणा के सरकारी आवास पर प्रेमी मुजफ्फरनगर से मिलने के लिए आया था। तभी मुजफ्फरनगर से आए इंस्पेक्टर की पत्नी ने घरवालों दोनों को रंगरलियां मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके बाद परिवार वालों ने थाने में दोनों के साथ मारपीट कर दी. वहीं पुलिसकर्मी वीडियो रिकॉर्ड करते रहे. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इंस्पेक्टर शैली राणा को सस्पेंड कर दिया गया है। दूसरे इंस्पेक्टर के खिलाफ रिपोर्ट भेजी गई है। उधर, घटना पर सख्त कार्यवाही करते हुए अपनाते हुए पुलिस आयुक्त ने वीडियो बनाने वाले दो को सस्पेंड कर दिया गया है।
वहीं महिला इंस्पेक्टर आगरा की सिटी जोन के एक थाने की प्रभारी हैं। और थाने के पीछे सरकारी आवास में रहती हैं। शनिवार शाम करीब 4 बजे दो महिलाओं सहित 4-5 युवक उनके दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए
अंदर से महिला इंस्पेक्टर और मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर पवन नागर को खींचते हुए बाहर ले आए। और दोनों को पीटने लगे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में में साफ़ देखा सकता है इंस्पेक्टर बनियान पहने हुए हैं। वहीं परिजनों ने महिला इंस्पेक्टर के दोनों हाथ पकड़कर थप्पड़ लगाए। मामले की सूचना मिलने पर एसीपी सदर सुकन्या शर्मा भी मौके पर पहुंच गईं। उसके कुछ देर बाद डीसीपी सिटी सूरज राय भी आ गए।
पूछताछ में एक महिला ने बताया कि उसका नाम गीता नागर है और इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी है. महिला इंस्पेक्टर के घर से उसने अपने पति रंगे हाथों पकड़ा है। पूर्व में मुजफ्फरनगर में तैनात पवन नागर का तबादला विजिलेंस में हो गया है।महिला ने बताया की एक महीने से मेडिकल अवकाश चल रहे हैं। घर से तबादला रुकवाने की कहकर निकले थे। और घर से आने के बाद परिवारवालों से बात तक नहीं की हैं
इनके खिलाफ की गयी कार्रवाई
कमिश्नर ने तमाशा देखने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए मारपीट के दौरान वीडियो बनाने पर मुख्य आरक्षी को सस्पेंड कर दिया है । दरोगा सुनील लांबा, दरोगा देवेंद्र, मुख्य आरक्षी रेखा महिला थाना, सिपाही अंकित, पीआरवी पर तैनात सिपाही गिरीश व चालक राजेंद्र को लाइन हाजिर किया गया है। एक होमगार्ड के खिलाफ रिपोर्ट भेजी जा रही है। सभी के खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।
दोनों के बीच नोएडा में तैनाती के दौरान हुई थी दोस्ती
इंस्पेक्टर पवन नागर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति की पहले नोएडा में तैनात थे। इंस्पेक्टर शैली राणा की भी वहां तैनाती थी। वहीं दोनों में मित्रता हो गई।
थाने में मुंशी से से हुआ विवाद
शुक्रवार को रकाबगंज थाने में इंस्पेक्टर शैली राणा और एक मुंशी के बीच झगड़ा हुआ था। विवाद में बात मारपीट तक पहुँच गयी थी। सूचना पर एसीपी सदर सुकन्या शर्मा मौके पर पहुंची थीं। इंस्पेक्टर और मुंशी के बीच में पूर्व में हुए झगड़े के बाद भी भी दोनों में से किसी को हटाया नहीं गया।
इंस्पेक्टर सस्पेंड जानलेवा हमले में मुकदमा
घटना के बाद पुलिस आयुक्त जे. रविन्दर गौड ने दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध सख्त कदम उठाया है। एसीपी सदर डॉ. सुकन्या शर्मा ने बताया इंस्पेक्टर शैली राणा को सस्पेंड कर दिया गया है। इंस्पेक्टर पवन नागर की रिपोर्ट भेजी जा रही है। शैली राणा की तहरीर पर घर में घुसकर मारपीट, अभद्रता, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और जानलेवा हमले की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर की पत्नी, साला व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें रविवार को जेल भेजा जाएगा।