लखनऊ में बच्चों को ले जा रही सीएमएस स्कूल की वैन पलटने से बडा हादसा हो गया। हादसे में 6 बच्चे घायल हो गए तो वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं यह हादसा शुक्रवार सुबह हुआ है. घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यह भी पढ़ें : राशिफल 10 अगस्त 2024: आज दिन शनिवार, बन रहा है शश राजयोग, इन राशियों के लोग होंगे मालामाल।
गोमती नगर विस्तार स्थित स्कूल जाने के लिए शहीद पथ होते हुए जा रही बैन का अचानक टायर फटने से अनियंत्रित हो गई. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार थार ने वैन को टक्कर मारी दी. जिससे बैन पलट गई. और बच्चे स्कूली वैन के नीचे दब गए. बच्चों की चीख-पुकार सुन राहगीर सहम गए।
घटना के बाद मौके पर आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे खुद ही वैन से निकलने की कोशिश कर रहे थे, जबकि कुछ बेसुध थे।
दुर्घटना के बाद सड़क पर लगा जाम
दुर्घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से वैन को सीधा करवाया और थार को हटवाया।
घटना की सूचना पर इंस्पेक्टर सुशांत ने गोल्फ सिटी पहुँचकर घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती करवाया। करीब 40 मिनट के बाद दरोगा अस्पताल पहुंचे।
अफसरों ने अस्पतालों में जाकर जाना बच्चों का हाल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर सीएम के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद और जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार लोहिया अस्पताल पहुंच कर घायल बच्चों का हाल चाल जाना. इसके बाद दोनों अफसरों ने मेदांता अस्पताल पहुंच कर छात्रा के पिता विनय कुमार और उसके ताऊ आरएस यादव से मुलाकात की और हाल चाल जाना। परिजनों ने डीएम से आर्थिक मदद दिलाने की मांग की।
अभिभावकों को पूरा सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया
ब्रांच की दोनों प्रधानाचार्यों ने मेदांता और लोहिया अस्पताल जाकर छात्रों के माता पिता से मुलाकात की और उनका हाल चाल पूछा। अभिभावकों को आश्वासन देते हुए कहा कि विद्यालय की तरफ से पूरा सहयोग किया जाएगा।
Trending Videos you must watch it