यूपी के बांदा जिले से एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है. जहां एक बेकाबू मिनी ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में तीन की जान चली गयी है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भिजवाया तो वहीं घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें :एआई, 2036 ओलंपिक,भारत मेड-इन-इंडिया सेमीकंडक्टर: अमेरिका में संबोधन के दौरान बोले पीएम मोदी।
बांदा जिले के नरैनी में एक बेकाबू मिनी ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया और भीषण सड़क हादसा हो गया. इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह भीषण हादसा नरैनी कोतवाली क्षेत्र के लहुरेटा गांव के छनिया पुरवा के पास हुआ है।
बताया जा रहा है कि चारों मजदूर काम करने जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में एक बेकाबू मिनी ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.तत्काल चारों युवकों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया तो वहीं चौथे युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
वहीं मृतकों की पहिचान 29 वर्षीय विजय बहादुर पुत्र कमतू प्रजापति निवासी मोहन पुरवा अंश खलारी, 24 वर्षीय मनोज उर्फ बउवा पुत्र श्रीपाल निवासी धोबिन पुरवा अंश पुकारी, 20 वर्षीय प्रभु दयाल पुत्र बोगा निवासी मोहन पुरवा अंश पुकारी के रूप में हुई है। वहीं रामबाबू (22) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी।
Trending Videos you must watch it