Ujjain News: उज्जैन में बड़ा हादसा, महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने से दो लोगों की मौत, कई घायल।

उज्जैन में महाकाल मंदिर के पास दीवार गिरने से दो लोगों की मौत

उज्जैन में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. महाकाल मंदिर के सामने स्थित बड़ा गणेश मंदिर से सटी एक दीवार गिरने से दो लोगों की मौत गई है. बताया जा रहा है कि वहां पर निर्माण कार्य चल रहा था। इसी बीच तेज बारिश के चलते पुरानी दीवार धराशाई हो गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी तो वहीं कई लोग घायल हो गए। वहीं घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।

यह भी पढ़ें : Mathura News: सनसनीखेज घटना, राया में युवक की हत्या, बोरे में मिला शव, मृतक की शिनाख्त में जुटी पुलिस। 

 उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के बाहर गेट नंबर 4 के सामने शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया है, हादसे में दो लोगों के मरने की भी सूचना है। वहीं कुछ लोग घायल बताए जा रहे हैं . दुर्घटना तेज बरसात के बीच हुई, जिससे रेस्क्यू में भी परेशानी हुई। तेज बारिश की वजह से दीवार के भरभराकर गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. मृतकों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. बताया जा रहा है महाकाल मंदिर के सामने दुकान लगाकर पूजन सामग्री बेचने वाले अधिकांश लोग हादसे में घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक़ यह भीषण हादसा महाकाल मंदिर के गेट नंबर चार के सामने बड़ा गणेश मंदिर के समीप महाराजवाड़ा स्कूल की पुरानी दीवार के धराशाई होने की वजह से हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन, पुलिस, मंदिर प्रबंध समिति के अधिकारी-कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। घायलों को मलबे से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। घायलों में दो की हालत नाजुक होने की वजह से उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

महाराजावाड़ा स्कूल स्थानांतरित कर बनाया जा रहा है फैसिलिटी सेंटर

बता दें कि श्री महाकाल मंदिर विस्तार योजना के तहत पुराने महाराजावाड़ा स्कूल को यहां से स्थानांतरित कर अब यहां श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए फैसिलिटी सेंटर बनाया जा रहा है। जो दीवार धराशाई हुई है, वह बड़ा गणेश मंदिर के समीप एक गली में है। यहां दुकान लगाकर लोग पूजन सामग्री बेचते हैं। वहीं श्रद्धालुओं का आनाजाना भी लगा रहता है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »