बाह में इटावा मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया जहां दो बसों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वहीं हादसे में दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया.
यह भी पढ़ें: शारदीय नवरात्रि 2024 दिन 6 : माँ कात्यायिनी की कथा, इन मंत्रों का करें जाप।
आगरा इटावा हाइवे पर मंगलवार सुबह दो बसों की जोरदार टक्कर में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बसें आगे से क्षतिग्रस्त हो गईं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया। ग़नीमती रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है.
वहीं यह दुर्घटना पूर्वान्ह 11.45 बजे बाह के धर्म नगर के पास हुई है। बताया जा रहा है कि निजी बस आगरा से बाह आ रही थी और तभी रोडवेज बस बाह से आगरा की ओर जा रही थी।
उसी दौरान दोनों बसों की आमने सामने टक्कर हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बसों के अगले हिस्से पूरी तरह से चकनाचूर हो गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
Trending Videos you must watch it