कान्हा की नगरी मथुरा में बुधवार को सड़क हादसा हो गया. जहां तेज रफ्तार पिकअप ने श्रद्धालु से भरे हुए टेंपो और बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है की टेंपो में सवार सभी लोग अलग-अलग जिलों से वृंदावन अपने आराध्य के दर्शनों के लिए आए थे ।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में बुधवार को हुए सड़क हादसे में आठ लोग घायल हो गए हैं. जहां तेज रफ्तार पिकअप ने टेंपो और बाइक में टक्कर मार दी। घटना से मौके पर कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
बताया जा रहा है कि दुर्घटना मांट थाना क्षेत्र के मांट-सुरीर मार्ग पर बिजलीघर के पास हुई है । यहां तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे टेंपो और बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे टेंपो सवार आठ श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना है। हादसे को देख मौके पर कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो महिला श्रद्धालुओं की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार घायल हुए सभी श्रद्धालु मूल रूप से शामली, मुजफ्फरनगर और मेरठ के रहने वाले हैं जो कि ब्रज दर्शनों के लिए आए थे। टेंपो में में सवार पांच श्रद्धालु वंशीवट और भांडीरवन दर्शन करने को जा रहे थे। बिजलीघर के समीप पिकअप गाड़ी द्वारा मारी गयी टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना में टेंपो सवार सुमित्रा पत्नी लाखन, सोनिका पत्नी अमृतराय निवासी रणखंडी, थाना देवबंद, जनपद सहारनपुर, सुमन पत्नी शक्ति निवासी हिरनबाड़ा थाना भवन, जनपद शामली, कपिल कुमार निवासी गांव सेनपुर, थाना बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर, कुमकुम पत्नी गजेंद्र सिंह निवासी सलाका थाना सरदाना, जनपद मेरठ घायल हुई हैं।
इसके अलावा हादसे में बाइक सवार जीवन सिंह, प्रीति और बालक चिराग भी घायल हुआ है। घायल कुमकुम ने जानकारी देते हुए बताया कि सामने से आ रही पिकअप ने टैम्पो व बाइकसवारों को रौंद दिया.सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी मांट में भर्ती कराया। यहां हालत नाजुक होने पर दो महिलाओं को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
Trending Videos you must watch it