उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर से एक भीषण सड़क हादसे का मामला सामने आया है जहां सवारियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर शारदा नदी में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि दुर्घटना में 22 लोगों के घायल होने की सूचना है. जिनमें चार बच्चे शामिल हैं. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें : राशिफल 19 अक्टूबर 2024 : आज दिन शनिवार, बन रहा है शश राजयोग, इन 5 राशियों को मिलेगा चौतरफा लाभ, सुख -सम्पत्ति में होगी वृद्धि।
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 22 लोग घायल हुए हैं जिनमें चार बच्चे भी हैं। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गयी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी के अस्पताल में भर्ती कराया। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है.
घटना की सूचना पर जिला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. वहीं इस घटना के सम्बन्ध में जिला अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शारदा नदी में गिरी बस में करीब 55 लोग सवार थे। जोकि मोहन कोला गांव के रहने वाले हैं.
घटना को देख मौके पर आप पास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हादसे के बाद आसपास के गांवों के लोगों और पुलिस टीम ने बचाव कार्य में मदद की। हादसे में दो लोगों की जान चली गई है .और दो अन्य को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना में 4 बच्चों समेत 22 लोग घायल हुए हैं ।
Trending Videos you must watch it