वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर की गली में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक मकान की छत से अचानक टाइल्स गिरने से दो श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: भा.ज.पा. के मथुरा में संगठन चुनाव शुरू, अध्यक्ष पद के लिए 63 कार्यकर्ताओं ने दाखिल किया नामांकन
वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर की गली नंबर पांच में शनिवार शाम एक मकान की टाइल्स गिरकर एक श्रद्धालु दंपती पर आ गिरीं। इससे दोनों घायल हो गए। घायल दंपती को लहूलुहान हालत में उनके परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायल दंपती कोसीकलां के पूर्व चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल के बहन और बहनोई बताए जा रहे हैं। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शनिवार शाम करीब पौने सात बजे फरीदाबाद निवासी लक्ष्मी अग्रवाल, उनके पति चंद्रभान अग्रवाल और उनकी बेटी काजल बांके बिहारी मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गली नंबर पांच में स्थित विनय गोस्वामी के मकान से अचानक टाइल्स गिरकर श्रद्धालु दंपती पर आ गिरीं।
इस हादसे में 54 वर्षीय लक्ष्मी अग्रवाल के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं, वहीं उनके पति 56 वर्षीय चंद्रभान अग्रवाल के सिर पर भी चोट लगी। उनकी बेटी काजल, जो उनके साथ थी, इस घटना से बाल-बाल बच गई। स्थानीय एक स्कूटी चालक ने घायलों को तुरंत रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
बांकेबिहारी पुलिस चौकी प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि बांके बिहारी मंदिर की गली नंबर पांच में स्थित विनय गोस्वामी के मकान से टाइल्स गिरने के कारण दो श्रद्धालु घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। इसी बीच, बांके बिहारी मंदिर के सेवायत बंटी गोस्वामी ने बताया कि दिवाली के दौरान मकान के बाहर की दिशा में टाइल्स लगाई गई थीं, जिनमें से एक टाइल्स टूटकर गिर गई, जिससे यह घटना हुई और श्रद्धालु घायल हो गए।