वृंदावन के प्रसिद्ध आचार्य प्रेमानंद महाराज ने श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम की ओर से एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उन्होंने आश्रम के नाम पर पैसे की उगाही करने वाले ठगों से दूर रहने की सलाह दी है। एडवाइजरी में बताया गया कि आश्रम का नाम जोड़कर कोई भी भूमि, फ्लैट, होटल, रेस्टोरेंट या किसी अन्य व्यापार का काम नहीं किया जाता है।
यह भी पढ़ें: हाथरस में दर्दनाक हादसा: नहर में गिरी स्विफ्ट का दो बच्चियों सहित चार की मौत
वृंदावन के श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम ने एक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। आश्रम ने स्पष्ट किया है कि उनका कोई गौशाला, कंठी माला या पूजा सामग्री की दुकान नहीं है। इसके अलावा, आश्रम की ओर से किसी भी प्रकार का विज्ञापन नहीं किया जाता है। आश्रम में एकान्तिक वार्तालाप, सत्संग, कीर्तन और पाठ में शामिल होने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाता। इसके लिए बस एक दिन पहले नाम लिखवाना आवश्यक है।
1. श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम, वृंदावन (उत्तरप्रदेश) की अन्य कहीं भी किसी भी प्रकार की कोई शाखा (Branch) नहीं है।
2. श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का भूमि / फ्लैट / प्लोट एवं भवन निर्माण आदि का विक्रय (Sale) का कार्य नहीं किया जाता है।
3. आश्रम का कहीं भी, किसी भी प्रकार का होटल / रेस्टोरेंट / ढाबा / यात्री विश्राम स्थल /चिकित्सालय / गुरुकुल / विद्यालय नहीं है।
4. आश्रम की कोई भी गौशाला नहीं है।
5. आश्रम की किसी प्रकार की कण्ठी-माला, छवि, पूजा-श्रृंगार सामग्री आदि की कोई भी दुकान (Online & Offline Shop) नहीं है।
6. आश्रम के द्वारा किसी भी प्रकार का विज्ञापन (Advertisement) नहीं किया जाता है।
7. आश्रम परिसर में एकान्तिक वार्तालाप, सत्संग, कीर्तन एवं वाणी पाठ में सम्मलित होना एकदम निःशुल्क (Free) है। जिसके लिए एक दिन पहले आश्रम में आकर नाम लिखवाना अनिवार्य है।
इसके साथ ही, आश्रम ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी ठग के झांसे में न आएं और सही जानकारी के लिए आश्रम के सेवा भवन या पूछताछ केंद्र से संपर्क करें।
इसके अलावा, संत नवल नागरी दास महाराज ने बताया कि आचार्य प्रेमानंद महाराज को 20 साल से किडनी की समस्या है, और अब डायलिसिस की संख्या बढ़कर हफ्ते में 4-5 बार हो गई है।