मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है जहां बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर ने रौंद दिया। हादसे में दोनों की माैके पर ही माैत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
यह भी पढ़ें :गुजरात हादसे में मरने वालों की संख्यां बढ़कर हुई 20 : मरने वालों में अधिकांश MP के, सीएम यादव ने जताया शोक
मंगलवार शाम करीब छह बजे, यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 145.230 किमी के पास स्थित गांव नगला हेता के समीप एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान 26 वर्षीय तरुण कुमार और 30 वर्षीय जैकी उर्फ निर्मल के रूप में हुई है, जो थाना खंदौली के गांव पैठखैरा के निवासी थे।
दोनों युवक आगरा सिकंदरा में एक जूता फैक्ट्री में काम करते थे और अपने घर खंदौली लौटने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे पर जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेजा। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है ।
थानाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा बलदेव क्षेत्र में हुआ है, और अज्ञात वाहन के खिलाफ जांच जारी है।