आगरा से एक एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने खुद को आग लगा ली। बताया जा रहा है की मंगलवार दोपहर एक युवक युवती के साथ आजम खां स्थित होटल पहुंचा और रूम बुक कराया. और 5 मिनट बाद ही जलते हुए कमरे से बाहर निकला। मौके पर युवती और होटलकर्मियों ने अग्निशमन सिलिंडरों से आग बुझाई। सूत्रों के मुताबिक युवक 80 फीसदी झुलस चुके थे। युवती के भी हाथ झुलस गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़ें:RBI ने दूसरी बार रेपो रेट घटाकर किया 6%, कम होगी कार से लेकर घर तक की EMI
आगरा से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने होटल के कमरे में खुद को आग लगा ली, बताया जा रहा है की वह अपनी गर्लफ्रेंड की शादी तय होने से परेशान था। यह घटना किंग पार्क एवेन्यू होटल में मंगलवार को हुई। युवक अपनी प्रेमिका के साथ होटल में पहुंचा। और पाँच मिटन बाद युवक ने अचानक आग लगा ली।
युवती ने आग बुझाने की कोशिश की, जिससे वह भी झुलस गई। घटना की सूचना पाकर होटल कर्मचारी और अन्य गेस्ट डर गए और दौड़ते हुए कमरे की ओर भागे।
कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया और दोनों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि युवती को प्राथमिक इलाज दिया गया।
पुलिस मामला प्रेम संबंधों का बता रही है। युवक से पूछताछ की जाएगी। वहीं अब घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि लपटों में घिरा युवक होटल में इधर उधर भाग रहा है।