हरदोई: सुहागरात से पहले करती थीं ऐसा काम, तरीका जान पुलिस भी हैरान, तीन लुटेरी दुल्हनें गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लुटेरी दुल्हनों के गैंग का बड़ा खुलासा हुआ है। शादी के नाम पर अब तक 13 दूल्हों को लूट चुकी तीन लुटेरी दुल्हनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: हिंसा की आग में जल रहा है मुर्शिदाबाद, CM ममता बनर्जी मौन हैं, सीएम योगी का बड़ा बयान

हरदोई कोतवाली पुलिस ने रविवार को जिन तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया, उनमें लोनार की पूजा उर्फ सोनम, पिहानी क्षेत्र की आशा उर्फ गुड्डी और काशीपुर निवासी सुनीता शामिल हैं। ये तीनों महिलाएं रिश्तेदारी का नाटक रचाकर ऐसे परिवारों को निशाना बनाती थीं, जिनके बेटे उम्रदराज होने के बावजूद शादी नहीं कर पाए थे।

शादी तय होते ही ये महिलाएं ससुराल पहुंचतीं, और फिर सुहागरात से पहले ही दूल्हे व घरवालों को नशीली खीर खिला देतीं। घरवाले बेहोश होते ही ये महिलाएं कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो जाती थीं।

इस गैंग की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है, लेकिन टड़ियावां थाना क्षेत्र के भड़ायल गांव के रहने वाले प्रदीप और कुलदीप की बेचैनी अब और बढ़ गई है। इन दोनों सगे भाइयों की शादी 22 नवंबर 2023 को कथित रूप से दो सगी बहनों पूजा और आरती से हुई थी। सुहागरात से पहले ही दोनों दुल्हनें घरवालों को बेहोश कर सारा सामान लेकर भाग निकली थीं।

अब कुलदीप और प्रदीप इन गिरफ्तार महिलाओं से मिलकर यह पुष्टि करना चाहते हैं कि क्या यही वही महिलाएं हैं जिन्होंने उन्हें भी लूटा था, या इस गिरोह में अब भी और सदस्य शामिल हैं।सीओ सिटी ने बताया कि इस गैंग के खिलाफ अभी तक कुल 13 वारदातों की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस इस मामले में अन्य संभावित घटनाओं की भी जांच कर रही है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »