अलीगढ़ में अनोखा लव एंगल: सास दामाद की जोड़ी थाने पहुँची , महिला ने पति को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे

अलीगढ़ में अनोखा लव एंगल: सास दामाद की जोड़ी थाने पहुँची

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक चौंकाने वाली और अनोखी घटना सामने आई है। युवक राहुल, जो अपनी ही होने वाली सास सपना के साथ फरार हो गया था, नौ दिन बाद बुधवार को थाने वापस लौट आया। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि जिस दिन लड़की की शादी राहुल से होनी थी, उसी दिन वह अपनी प्रेमिका यानी लड़की की मां के साथ थाने पहुंच गया।बुधवार दोपहर, सपना और राहुल दोनों थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें अलग-अलग बैठा कर पूछताछ शुरू की। गौरतलब है कि राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी इसी थाने में दर्ज कराई गई थी।

यह भी पढ़ें: राशिफल 16 अप्रैल 2025: आज दिन बुधवार, बन रहा है  सर्वार्थ सिद्धि योग, इन राशियों की कारोबार में तरक्‍की होगी, रुके हुए कार्य पूर्ण होने से मन प्रसन्‍न रहेगा।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि जिनकी शादी होनी थी, उसी दिन यानी 16 अप्रैल को दोनों थाने लौट आए।

जानकारी के मुताबिक, राहुल नामक युवक की शादी मडराक क्षेत्र के मनोहरपुर कायस्थ निवासी शिवानी से तय हुई थी। लेकिन 6 अप्रैल को राहुल अपनी होने वाली सास सपना देवी को लेकर फरार हो गया। इस घटना के बाद परिवार ने गुमशुदगी दर्ज कराई और पुलिस ने कई राज्यों में तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

बुधवार दोपहर, सपना और राहुल अचानक दादों थाने पहुंचे। पुलिस ने तुरंत दोनों को अलग-अलग बैठाकर पूछताछ शुरू की। सपना की बेटी शिवानी की शादी राहुल से आज ही होनी थी, लेकिन उससे पहले ही सपना घर से नकदी, जेवरात और कपड़े लेकर भाग गई थी।

पूछताछ में सपना ने बताया कि उसका पति शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था। राहुल से बात करते-करते उसे सहारा मिला और उसने उसी के साथ जीवन बिताने का फैसला किया। दोनों पिछले तीन महीने से मोबाइल पर घंटों बात किया करते थे, और इसी दौरान दोनों करीब आ गए।

राहुल ने बताया कि सपना खुद अलीगढ़ से कासगंज पहुंची, जहां से दोनों बरेली, फिर बिहार के मुजफ्फरपुर और अंत में नेपाल तक चले गए। सोशल मीडिया पर चर्चाओं के बाद दोनों ने लौटने का फैसला लिया और बुधवार को थाने पहुंचे।

इससे पहले भी राहुल एक महिला को लेकर भाग चुका है। उस वक्त कोई शिकायत नहीं हुई थी, इसलिए कार्रवाई नहीं हुई। इस बार मामले ने तूल पकड़ा और पुलिस ने राहुल के दोस्तों और बहनोई तक से पूछताछ की। कासगंज रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में राहुल तो दिखा, लेकिन सपना नहीं।

फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सीओ इगलास महेश कुमार ने बताया कि मोबाइल फोन, सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »