सोशल मीडिया के लिए रील बनाना एक महिला के लिए जानलेवा साबित हुआ। नेपाल मूल की 35 वर्षीय महिला विशेषता, सोमवार 14 अप्रैल को उत्तरकाशी के मणिकर्णिका घाट पर अपने परिवार के साथ घूमने आई थी। लेकिन रील बनाते समय वह भागीरथी नदी की तेज धारा में बह गई। अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ें: अलीगढ़ में अनोखा लव एंगल: सास दामाद की जोड़ी थाने पहुँची , महिला ने पति को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे
जानकारी के अनुसार, महिला ने अपनी मासूम बेटी को मोबाइल थमाकर रील बनाने को कहा था। बेटी रिकॉर्डिंग कर ही रही थी कि महिला अचानक नदी में फिसल गई और बहने लगी। घाट पर खड़ी बच्ची मां को डूबते देख मम्मी-मम्मी… चिल्लाती रही, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था।
सर्च अभियान जारी
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और क्यूआरटी की टीमें मौके पर पहुंचीं। नदी और जोशियाड़ा बैराज की झील में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन देर शाम तक महिला का कोई पता नहीं चला। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला बिना किसी सुरक्षा उपाय के पानी में उतरी थी, जबकि नदी का बहाव बहुत तेज था और पानी काफी ठंडा।
रील से रियल तक की भयावह कीमत
घटना का एक 16 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें रील शूट करते समय महिला बहती दिखाई दे रही है, और बच्ची की चीखें दिल दहला देने वाली हैं। यह वीडियो अब लोगों को सोशल मीडिया की ‘वर्चुअल लोकप्रियता’ और ‘रील कल्चर’ पर सोचने पर मजबूर कर रहा है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि प्राकृतिक स्थलों पर रील बनाते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। जान से बढ़कर कोई रील या वीडियो नहीं हो सकता।