22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए जवाबी कार्रवाई के तहत कई सख्त कदम उठाए हैं। हमले के बाद देशभर में आक्रोश की लहर है।
यह भी पढ़ें: कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी, बची-खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का वक्त- बिहार में बोले पीएम मोदी
इस बीच, पाकिस्तान के लोकप्रिय अभिनेता फवाद खान की बॉलीवुड में वापसी को भी झटका लगा है। उनकी फिल्म ‘अबीर गुलाल’, जो 9 मई को रिलीज़ होने वाली थी, अब भारत में पूरी तरह से बैन कर दी गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और जनभावनाओं को देखते हुए लिया गया है।
हालांकि मंत्रालय की ओर से आधिकारिक बयान अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन फिल्म फेडरेशन ने पाकिस्तानी कलाकारों पर फिर से बैन लगाने का निर्णय लिया है। फिल्म के मेकर्स ने विरोध के चलते पहले ही रिलीज टाल दी थी, लेकिन अब फिल्म का गाना ‘ईश्क’ यूट्यूब से हटा दिया गया है और टीज़र के कमेंट सेक्शन तक बंद कर दिए गए हैं।
फवाद खान और हानिया आमिर जैसे पाक कलाकारों ने इस हमले की निंदा करते हुए सोशल मीडिया पर संवेदना जाहिर की है। फवाद ने लिखा, “पहलगाम हमले की खबर से दुखी हूं, पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हमारी प्रार्थनाएं हैं। वहीं हानिया आमिर ने कहा, दर्द की कोई भाषा नहीं होती, हादसा कहीं भी हो, सबके लिए दुखद होता है।
हालांकि भारत में जनता का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कलाकारों की फिल्मों पर प्रतिबंध लगाने की मांग जोर पकड़ रही है। इस फैसले से साफ है कि भारत अब न सिर्फ आतंकी संगठनों बल्कि उनके सांस्कृतिक प्रभावों पर भी सख्त कार्रवाई के मूड में है।