औरंगाबाद: प्रियांशु हत्याकांड का खुलासा, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार, पत्नी ने प्रेमी फूफा के साथ रची साजिश

औरंगाबाद: प्रियांशु हत्याकांड का खुलासा, पत्नी समेत तीन गिरफ्तार

बिहार के औरंगाबाद में 24 जून को हुए प्रियांशु उर्फ छोटू हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में मृतक की पत्नी गूंजा देवी, उसके प्रेमी फूफा जीवन सिंह और दो सहयोगियों ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। बताया गया है की मृतक की पत्नी गुंजा देवी का 15 वर्षों से अपने सगे फूफा जीवन सिंह के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। गुंजा इस विवाह से खुश नहीं थी और शादी के महज 45 दिन बाद पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।गूंजा ने पति की लोकेशन फूफा को दी, जिसने शूटर को भेजकर रेलवे स्टेशन के पास गोली मरवाई। पुलिस ने पत्नी समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि फूफा और शूटर की तलाश जारी है। एसआईटी की जांच में यह पूरा मामला सामने आया, जिसने सबको चौंका दिया है।

यह भी पढ़ेंPM मोदी को घाना के राष्ट्रीय सम्मान से किया गया सम्मानित, जानिए दोनों देशों के बीच किन समझौतों पर हुए हस्ताक्षर

बिहार जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़वान गांव निवासी प्रियांशु कुमार सिंह उर्फ छोटू की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। महज 45 दिन पहले विवाह बंधन में बंधी उनकी पत्नी ने अपने फूफा के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने बुधवार को इस मामले में मृतक की पत्नी गुंजा सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

15 साल पुराना प्रेम बना हत्याकांड की वजह

सूत्रों के अनुसार, गुंजा सिंह का अपने फूफा जीवन सिंह के साथ पिछले 15 वर्षों से प्रेम संबंध था। इस विवाह से वह खुश नहीं थी और शादी के कुछ ही दिनों बाद पति को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। आरोप है कि प्रियांशु की हत्या के लिए जीवन सिंह ने भाड़े के शूटरों की मदद ली।

लोकेशन देकर करवाई हत्या

पुलिस जांच में सामने आया कि 24 जून की शाम जब प्रियांशु बनारस से घर लौट रहे थे, तब गुंजा सिंह ने इसकी सूचना जीवन सिंह को दी। इसके बाद फूफा ने शूटर से संपर्क किया और गुंजा द्वारा भेजी गई लोकेशन के आधार पर प्रियांशु की नबीनगर रोड पर लेंबोखाप गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई।

तकनीकी जांच से हुआ खुलासा

पुलिस अधीक्षक अंबरीष राहुल के नेतृत्व में गठित विशेष जांच दल (SIT) ने तकनीकी साक्ष्यों जैसे कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR), सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर मामले की परतें खोलीं। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा ने शूटर को सिम कार्ड उपलब्ध कराया था, जिससे हत्या की साजिश को अंजाम दिया गया।

मुख्य आरोपी अभी फरार

एसपी ने बताया कि हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी जीवन सिंह और शूटर की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। SIT को मामले के पर्दाफाश की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »