गोवर्धन: गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गिरिराज पर्वत की तलहटी भक्ति और आस्था के रंग में रंगी नजर आई। 21 किलोमीटर लंबे गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर लाखों श्रद्धालु जयकारों के साथ पैदल परिक्रमा करते दिखे। भक्तों की भारी भीड़ के कारण पूरे मार्ग पर मानव शृंखला सी बन गई और कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं।
यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
श्रद्धालु लोकगीतों जैसे गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहयो का गायन करते हुए भक्ति में लीन नजर आए। भक्त गिरिराज प्रतिमाओं पर दूध, पुष्प और भोग अर्पित कर रहे हैं। बदलते मौसम की धूप और उमस भी उनकी आस्था को डिगा नहीं सकी।
गुरु पूजन और धार्मिक अनुष्ठानों की धूम
गुरु पूर्णिमा के दिन मंदिरों, मठों और आश्रमों में दिनभर पूजा-अर्चना, हरिनाम संकीर्तन और गुरु पूजन का आयोजन किया गया। गिरिराज संत सेवा आश्रम में महंत राधा मोहन दास रघुनाथ सिद्ध द्वारा गुरु पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया, जबकि नारद कुंड पर महंत दीनबंधु शरण महाराज के सान्निध्य में गिरिराजजी का पंचामृत अभिषेक हुआ।
सेवा भाव में जुटे श्रद्धालु और संस्थाएं
देशभर से आए सेवाभावी भक्तों और भामाशाहों ने गिरिराज जी की सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। विभिन्न स्थानों पर भंडारे, ठंडाई, जलसेवा और स्वास्थ्य शिविर लगाए गए। पूड़ी, सब्ज़ी, हलवा, शर्बत, आइसक्रीम और फल वितरित किए गए। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली से आए श्रद्धालुओं ने भक्ति और सेवा का अनूठा संगम प्रस्तुत किया।
बसों में भारी भीड़, महिला यात्रियों को परेशानी
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण परिवहन व्यवस्था चरमराती नजर आई। बसों में भारी भीड़ के चलते महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, कई जगह ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के जरिए भी श्रद्धालुओं को ढोया जा रहा है, जो सुरक्षा मानकों का उल्लंघन है।
पुष्पवर्षा से हुआ भक्तों का स्वागत
गिरिराज तलहटी में परिक्रमा कर रहे भक्तों का नगर पंचायत राधाकुंड की ओर से भव्य स्वागत किया गया। कुसुम सरोवर पर नगर पंचायत अध्यक्ष रामफल और अधिशासी अधिकारी चेतन कुमार तिवारी की अगुवाई में 10 कुंतल से अधिक फूलों की वर्षा कर श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया।