कांवड़ियों को उपद्रवी कहना गलत… आस्था और विरासत का अपमान है, वाराणसी में बोले सीएम योगी

कांवड़ियों को उपद्रवी कहना गलत… आस्था और विरासत का अपमान है, वाराणसी में बोले सीएम योगी.

वाराणसी में बिरसा मुंडा पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ियों को बदनाम करने वालों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा आस्था का प्रतीक है, जिसमें हर वर्ग का व्यक्ति शामिल होता है, लेकिन कुछ लोग इसे बदनाम करते हैं और कांवड़ियों को ‘आतंकवादी’ तक कह देते हैं। ये भारत की आस्था और विरासत का अपमान है।CM योगी ने 3 साल पहले की घटना का जिक्र करते हुए कहा- एक जगह आगजनी हुई। मैंने अफसरों से कहा- अभी कार्रवाई रोको और वीडियो फुटेज निकालो। फुटेज में दिखा कि एक व्यक्ति केसरिया गमछा पहनकर पहुंचता है। आगजनी करता है। उस समय उसके मुंह से ‘या अल्लाह’ निकलता है।सीएम ने कहा ये लोग समाज में जानबूझकर तनाव पैदा करते हैं। जौनपुर की एक घटना का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि ताजिया निकलते वक्त लोग हाइटेंशन तार की चपेट में आ गए। फिर सड़क जाम कर दिया गया, तो पुलिस द्वारा मुझसे पूछा गया कि क्या करना है तो मैंने कहा लाठी से मारकर बाहर निकालो। ये लातों के भूत बातों से नहीं मानते।

यह भी पढ़ें:  जो घुसपैठ करके आया है…उस पर कार्रवाई होकर रहेगी- ये मोदी की गारंटी है

वाराणसी में बिरसा मुंडा पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था और विरासत पर हमला करने वालों पर सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा में समाज के हर वर्ग से लोग बिना भेदभाव के शामिल होते हैं, लेकिन उन्हें उपद्रवी और आतंकवादी बताकर बदनाम किया जाता है, जो भारतीय परंपरा और आस्था का खुला अपमान है।

फर्जी आईडी से जातीय तनाव फैलाने वालों को समाज से बाहर करें

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट के जरिए समाज में जातीय और सांप्रदायिक तनाव फैलाने वालों पर भी निशाना साधा। उन्होंने एक पुरानी घटना का ज़िक्र करते हुए बताया कि एक व्यक्ति भगवा गमछा पहनकर आगजनी करता पाया गया, लेकिन वीडियो में उसके मुंह से ‘या अल्लाह’ निकलता है। योगी ने कहा कि ऐसे षड्यंत्रकारी तत्वों को चिह्नित कर समाज से बाहर करना जरूरी है।

भारत की आस्था और आदिवासी विरासत को कमजोर करने की साजिश

सीएम योगी ने कहा कि जो लोग बिरसा मुंडा की विरासत को भूलकर समाज को तोड़ने का काम कर रहे हैं, वही वर्ग भारत के खिलाफ षड्यंत्र कर रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि यही लोग जनजातीय समुदाय को भारत विरोधी विचारों की ओर उकसाते हैं और देश में अशांति फैलाना चाहते हैं।

लातों के भूत बातों से नहीं मानते

जौनपुर में ताजिया जुलूस के दौरान हुए हादसे और सड़क जाम पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी ने कहा कि जब पुलिस ने उनसे कार्रवाई की अनुमति मांगी तो उन्होंने साफ कहा,लाठी से मारकर हटाओ, ये लातों के भूत हैं, बातों से नहीं मानते।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »