मथुरा के गोवर्धन स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बारिश के दौरान पास की जर्जर इमारत की दीवार स्कूल की छत पर गिर गई। घटना के समय स्कूल में 107 बच्चे मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।स्थानीय लोगों ने बताया कि माखन मिश्री की यह पुरानी बिल्डिंग काफी समय से जर्जर थी और पहले भी शिकायतें की जा चुकी थीं, लेकिन प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।अब अभिभावकों और ग्रामीणों ने प्रशासन से ऐसे खतरनाक भवनों को गिराने या मरम्मत कराने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर गरमागरम बहस, मुझसे निपट लो, क्यों प्रधानमंत्री जी को बुला रहे हो, विपक्ष का वॉकआउट=
मथुरा के गोवर्धन स्थित प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया। भारी बारिश के दौरान स्कूल से सटी माखन मिश्री की जर्जर बिल्डिंग की दीवार अचानक गिरकर विद्यालय की छत पर जा गिरी। उस वक्त स्कूल में 107 बच्चे मौजूद थे।
गनीमत रही कि कोई बच्चा या स्टाफ घायल नहीं हुआ।घटना के समय मूसलधार बारिश हो रही थी, जिससे स्कूल में अफरा तफरी मच गयी। बच्चों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाला गया।
लोगों ने प्रशासन से जिले के सभी स्कूल परिसरों और आसपास की इमारतों का सर्वे कराने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो।