मथुरा: द्वारिकाधीश मंदिर में अमावस्या के अवसर पर हरि घटा का आयोजन, राजाधिराज ने दिए भक्तों को दर्शन

मथुरा: द्वारिकाधीश मंदिर में अमावस्या के अवसर पर हरि घटा का आयोजन

मथुरा के द्वारिकाधीश मंदिर में अमावस्या के दिन हरि घटा दर्शन का आयोजन किया गया। यह विशेष दर्शन शाम 7 से 8 बजे तक खुले रहे।पुष्टिमार्ग संप्रदाय के अनुसार, ठाकुर जी की बाल लीलाओं के अनुसार मौसम के अनुरूप घटा सजाई जाती है। मंदिर मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि यह सेवा ठाकुर जी को मौसम की अनुभूति कराने हेतु की जाती है।आज (गुरुवार) ठाकुर जी कली के हिंडोले में विराजमान होंगे। विशेष दर्शन शाम 5:10 से 5:40 बजे तक होंगे। मंदिर प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से दर्शन कर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

यह भी पढ़ें: मथुरा: इंस्टाग्राम पर टैक्सी लगाने के नाम पर साइबर ठगी, आरोपी गिरफ्तार, 4 लग्जरी गाड़ियां बरामद

मथुरा स्थित ऐतिहासिक द्वारिकाधीश मंदिर में अमावस्या के पावन अवसर पर हरि घटा दर्शन का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने जानकारी दी कि यह विशेष दर्शन शाम 7:00 से 8:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुले रहे।

मंदिर का संचालन पुष्टिमार्ग संप्रदाय की परंपराओं के अनुसार होता है। सभी धार्मिक कार्यक्रमों का निर्धारण गोस्वामी श्री 108 डॉ. वागीश कुमार जी महाराज (कांकरौली नरेश, तृतीय पीठाधीश्वर) द्वारा किया जाता है, जबकि इन कार्यक्रमों को कांकरौली युवराज श्री 108 वेदांत कुमार जी महाराज एवं श्री सिद्धांत कुमार जी महाराज के मार्गदर्शन में संपन्न कराया जाता है।

राकेश तिवारी ने बताया कि पुष्टिमार्ग में ‘घटा सेवा’ का विशेष महत्व है। यह सेवा ठाकुर जी के बालस्वरूप को समर्पित होती है, जिसमें मौसम के अनुरूप मंदिर परिसर में विशेष सजावट की जाती है ताकि ठाकुर जी को प्राकृतिक परिवेश का अनुभव कराया जा सके।

कल मंदिर में ठाकुर जी ने कली के हिंडोले में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे। यह विशेष दर्शन शाम 5:10 से 5:40 बजे तक खुलेंगे। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं से समय पर पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »