लोकसभा में सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली। चर्चा के दौरान भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष के किसी भी सांसद ने यह नहीं बताया कि हमले में मारे गए लोगों से उनका धर्म पूछा गया, उनसे कलमा पढ़ने को कहा गया, और फिर उन्हें मार दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि विपक्ष को इस सच्चाई को कहने में क्या परेशानी थी।
यह भी पढ़ें: जैसलमेर के स्कूल में बड़ा हादसा: गेट गिरने से 9 साल के छात्र की मौत, शिक्षक गंभीर रूप से घायल
उन्होंने यह भी कहा कि जब रक्षा मंत्री भारतीय सेना की उपलब्धियों की बात कर रहे थे, तब विपक्ष की ओर से तब कोई तालियां नहीं बज रही थीं, कोई मेज नहीं थपथपा रहा था। ठाकुर ने प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा कि 7 मई को सेना ने आतंकियों के ठिकानों पर निर्णायक कार्रवाई की और महज 25 मिनट में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
‘अब भारत डोजियर नहीं, डोज देता है’
अनुराग ठाकुर ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद मोदी जी के नेतृत्व में 140 करोड़ देशवासी एकजुट रहे। इन आतंकियों ने हमारी सरकार, हमारी सेना को चुनौती देने का काम किया। पीएम मोदी ने कहा था कि साजिशकर्ताओं को भारत उनकी कल्पना से भी परे सजा देगा। सात मई को हमने इन दुश्मनों को जवाब देते हुए आतंकी ठिकानों पर अचूक और निर्णायक प्रहार किया।
25 मिनट में नौ आतंकी ठिकानों को हमारी सेना ने जमींदोज कर दिया। हमने विश्व को साफ शब्दों में बता दिया कि आतंकी हमले को भारत पर हमला माना जाएगा। ये भारत का आतंकवाद के खिलाफ शंखनाद था।
ठाकुर ने कहा कि भारत अब डोजियर नहीं देता, सीधी कार्रवाई करता है। रहीम खान एयरबेस पर की गई भारतीय वायुसेना की स्ट्राइक का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि वह अब बैलगाड़ी चलाने लायक भी नहीं बचा।
कांग्रेस पर जमकर बरसे ठाकुर
भाजपा सांसद ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस बार-बार आतंकवाद के मुद्दे पर राष्ट्र की भावना के खिलाफ खड़ी रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने न सिर्फ आर्मी चीफ को ‘सड़क का गुंडा’ कहा, बल्कि बाटला हाउस एनकाउंटर में शहीद पुलिसकर्मी को श्रद्धांजलि तक नहीं दी।
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए ठाकुर ने कहा कि देश की जनता ने उन्हें दो बार इतने भी वोट नहीं दिए कि वह विपक्ष के नेता बन सकें। उन्होंने कहा, वो एलओपी नहीं, एलओबी हैं – लीडर ऑफ अपोजिंग भारत।
ठाकुर ने चर्चा का अंत करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब आतंकवाद के खिलाफ ‘नया भारत’ बन चुका है, जहां जवाब सीधे और सटीक तरीके से दिया जाता है, और यह दुनिया भर में एक नया संदेश दे रहा है।