Janmashtami 2025: मथुरा में कान्हा के स्वागत की जोरदार तैयारी, देखें मनमोहक झलकियां,चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा, 160 टैंकरों से रोज 8 लाख लीटर पानी की व्यवस्था

मथुरा में कान्हा के स्वागत की जोरदार तैयारी

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महापर्व के स्वागत में मथुरा और वृंदावन शहर पूरी तरह से भक्ति और रोशनी में सराबोर हो चुके हैं। नगर निगम ने सजावट से लेकर सुरक्षा और स्वच्छता तक की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। 14 से 18 अगस्त तक चलने वाले आयोजन में लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: UP Vidhansabha Session: विजन डॉक्यूमेंट पर 24 घंटे लगातार चर्चा, शिवपाल यादव का तंज, आज की भूख का हल नहीं, कल का सपना बेच रहे

सजावट में झलकेगी सांस्कृतिक विरासत
शहर के प्रमुख मंदिरों, चौराहों और मार्गों को फसाड लाइट्स, एलईडी झालरों और वॉल पेंटिंग्स से सजाया जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मार्ग, वृंदावन के सप्त देवालय, यमुना घाटों समेत पूरे नगर में उत्सव का माहौल है। पेड़ों तक को लाइटिंग से सजाया जा रहा है।

व्यापक स्वच्छता और पेयजल व्यवस्था
नगर निगम ने स्वच्छता के लिए 2,000 से अधिक सफाई मित्रों की तैनाती की है। 250 कचरा पात्र और अतिरिक्त कूड़ा वाहन लगाए गए हैं। रोज़ाना 8 लाख लीटर शुद्ध पेयजल 160 टैंकरों के माध्यम से वितरित किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु 52 मोबाइल टॉयलेट और 61 सार्वजनिक शौचालय लगाए गए हैं।

श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम
भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेटिंग, खोया-पाया केंद्र, मेडिकल कैंप, दो कैंप कार्यालय और दो प्रसाद वितरण केंद्र बनाए गए हैं। आठ स्थायी और दस अस्थायी पार्किंग स्थलों के साथ ही सभी प्रमुख मार्गों पर पेचवर्क कर उन्हें अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था होगी चाक-चौबंद
मथुरा को 4 जोन और 18 सेक्टरों में बांटा गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। PAC, CO और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों की तैनाती के साथ 70 से 80 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। जन्मस्थान क्षेत्र रेड जोन घोषित है, जहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेगा। सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है।

‘जीरो वेस्ट इवेंट’ की अपील
नगर निगम ने जन्माष्टमी को ‘जीरो वेस्ट इवेंट’ के रूप में मनाने की अपील की है। प्लास्टिक और सिंगल यूज पॉलीथिन पर प्रतिबंध रहेगा। 75 भंडारा आयोजकों को अब तक अनुमति दी जा चुकी है।

टोल-फ्री नंबर और कंट्रोल रूम
श्रद्धालु किसी भी समस्या के लिए 1533 और 14420 टोल-फ्री नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। नगर निगम द्वारा 24 घंटे संचालित कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

पार्किंग शुल्क तय
नगर आयुक्त जगप्रवेश ने बताया कि बस, मिनी बस व मेटाडोर से एक घंटे के ₹100, चार घंटे के ₹200 और अतिरिक्त हर दो घंटे पर ₹40 वसूले जाएंगे। दोपहिया वाहनों के लिए ₹10 प्रति घंटे, चार घंटे के ₹20 और अतिरिक्त दो घंटे पर ₹5 शुल्क तय किया गया है।

महापौर की अपील
महापौर विनोद अग्रवाल और नगर आयुक्त ने शहरवासियों से सजावट, स्वच्छता और श्रद्धालुओं की सुविधा में सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार मथुरा का जन्माष्टमी पर्व एक ऐतिहासिक और दिव्य रूप में नजर आएगा।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »