लखनऊ के वजीरगंज में पुलिस ने बुधवार सुबह एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से पांच लग्जरी गाड़ियां, लाल-नीली बत्ती, सचिवालय पास, फर्जी आईडी कार्ड व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।आरोपी की पहचान सौरभ त्रिपाठी के रूप में हुई है। बताया गया है की पुलिस ने कारगिल पार्क के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध लग्जरी कार रोकी, जिसमें लाल-नीली बत्ती लगी थी। पूछताछ में युवक खुद को आईएएस बताकर रौब झाड़ने लगा और कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम लेने लगा। तलाशी में उसके पास से फर्जी आईएएस आईडी कार्ड, सचिवालय पास, जाली दस्तावेज मिले। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। और अब उससे पूछताछ की जा रही है।
लखनऊ के वजीरगंज इलाके में बुधवार सुबह पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अधिकारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सौरभ त्रिपाठी, निवासी गरिमा विहार, नोएडा सेक्टर-35 के रूप में हुई है।
वजीरगंज के कारगिल पार्क के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को एक संदिग्ध लग्जरी कार दिखी। रुकवाने पर कार में लाल-नीली बत्ती लगी थी, ड्राइविंग सीट पर चालक और पीछे की सीट पर सौरभ बैठा था। पूछताछ में वह खुद को आईएएस अफसर बताते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के नाम लेकर रौब झाड़ने लगा।
जब पुलिस ने तलाशी ली तो आरोपी के पास से फर्जी आईएएस आईडी कार्ड, सचिवालय पास, जाली कागजात, और कार के फर्जी दस्तावेज मिले। उसके कब्जे से पांच लग्जरी गाड़ियां भी बरामद की गई हैं।
इंस्पेक्टर राजेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसने इन दस्तावेजों और गाड़ियों का उपयोग किन-किन धोखाधड़ी के मामलों में किया है।