भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद आईसीसी का फैसला, महिला वनडे विश्वकप 2029 में आठ नहीं 10 टीमें लेंगी हिस्सा

भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद आईसीसी का फैसला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला वनडे विश्व कप 2029 को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब टूर्नामेंट में आठ की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी।हाल ही में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में 52 रनों से हराकर महिला वनडे विश्व कप 2025 का खिताब जीता था.यह भारतीय महिला टीम की पहली विश्व कप जीत रही। भारत की मेजबानी में हुए इस टूर्नामेंट को दर्शकों और प्रसारण दोनों में जबरदस्त सफलता मिली।आईसीसी के अनुसार, करीब 3 लाख दर्शक स्टेडियम में पहुंचे और 44.6 करोड़ लोगों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर टूर्नामेंट देखा, जो महिला क्रिकेट इतिहास में अब तक का रिकॉर्ड है। इसी लोकप्रियता को देखते हुए आईसीसी ने 2029 विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है।

यह भी पढ़ें : दो दिन के दौरे पर वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी, हुआ भव्य स्वागत, हाथ हिलाकर काशीवासियों का किया अभिवादन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला वनडे विश्व कप 2029 को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब इस टूर्नामेंट में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी। यह निर्णय आईसीसी की बोर्ड बैठक में हाल ही में लिया गया।

भारत की मेजबानी में आयोजित महिला विश्व कप 2025 की ऐतिहासिक सफलता के बाद आईसीसी ने यह कदम उठाया है। भारत ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वनडे विश्व कप अपने नाम किया था। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले को देखने के लिए 30 हजार से ज्यादा दर्शक पहुंचे थे।

आईसीसी के अनुसार, पूरे टूर्नामेंट में लगभग 3 लाख दर्शक स्टेडियम में पहुंचे और टीवी व डिजिटल प्लेटफॉर्म पर करीब 50 करोड़ लोगों ने इसे देखा. जो किसी भी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

आधिकारिक प्रसारक जियोहॉटस्टार के मुताबिक, फाइनल मुकाबले को अकेले 18.5 करोड़ दर्शकों ने देखा, जबकि पूरे टूर्नामेंट को कुल 44.6 करोड़ लोगों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देखा। यह पिछले तीन महिला विश्व कप के संयुक्त दर्शक संख्या से भी अधिक है।

आईसीसी ने कहा कि महिला क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए 2029 विश्व कप को और बड़ा बनाना अब समय की जरूरत है। अगले संस्करण में 10 टीमें भाग लेंगी, जिससे टूर्नामेंट और रोमांचक बनने की उम्मीद है।

Trending Videos you must watch it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »